बिहार : धान काटकर लौट रहे किसानों की नाव कटिहार में पलटी, पांच की मौत, 2 लापता

राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर दुख जताते हुए हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
विधायक ने कहा कि मरघिया गांव के लोग बरंडी नदी के उस पार से धान काट कर नाव से लौट रहे थे.
कटिहार:

बिहार के कटिहार जिले की बरंडी नदी में नाव पलटने से पांच लोगों की डूबकर मौत हो गई है, जबकि दो लोग अभी लापुता बताए जा रहे हैं. ये हादसा शनिवार को तब हुआ, जब किसान नदीं के उस पार से धान काट कर लौट रहे थे, तभी नाव बीच नदी में पलट गई. बरारी विधानसभा के इस घटना के बारे में बरारी विधायक विजय सिंह ने पांच शव मिलने की पुष्टि की है. उन्होंने इसे बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया है.

विधायक सिंह ने कहा कि मरघिया गांव के लोग बरंडी नदी के उस पार से धान काट कर नाव से लौट रहे थे. नाव पर दस लोग सवार थे. उनके अलावा नाव पर धान के बोरा भी लदा हुआ था. अधिक भार होने की वजह से नाव अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सभी सवार दस लोग डूब गए. उनमें महिला, पुरुष और बच्चे भी शामिल थे.

विधायक ने बताया कि अब तक पांच लोगों के शव बरामद हो चुके हैं, जबकि तीन लोगों को पहले ही स्थानीय लोगों ने तैर कर बाहर निकाल लिया है. हादसे में अब भी दो लोग लापता हैं. स्थानीय गोताखोर उन्हें ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं.  लापता लोगों में कादर टोला गांव के रहने वाले महेश पासवान की पत्नी उमा देवी और दिनेश पासवान की बेटी रूबी (19) भी शामिल है.

Advertisement

राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर दुख जताते हुए हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra 2025: कांवड़ यात्रा में नेमप्लेट का जिन्न फिर बाहर निकल आया | NDTV India