दादा आटा-चिक्की के मिस्त्री, पोती बनी पूरे बिहार में आर्ट्स की 2nd टॉपर, जानें कैसे हासिल की ये सफलता

बिहार बोर्ड की 12वीं कक्षा के नतीजे मंगलवार को घोषित किए गए और परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दादा आटा-चिक्की के मिस्त्री, पोती बनी पूरे बिहार में आर्ट्स की 2nd टॉपर, जानें कैसे हासिल की ये सफलता
पटना:

मंगलवार को घोषित हुए बिहार बोर्ड की 12वीं कक्षा के नतीजों में इस बार लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन कर बाजी मार ली. लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा, और कुल सफलता प्रतिशत 86.50 रहा, जो पिछले वर्ष (87.21%) से कम है. इंटर टॉपर में वैशाली की बेटियों ने पहला स्थान हासिल कर कमाल कर दिखाया, वहीं मुजफ्फरपुर की बेटी अनुष्का कुमारी ने दूसरा स्थान लाकर अपने जिले का नाम रोशन किया. लड़कियों की यह सफलता इसलिए भी खास है, क्योंकि बिहार की इन बेटियों ने आर्थिक तंगी के बावजूद टॉप रैंक हासिल की है.

मुजफ्फरपुर की अनुष्का ने आर्ट्स में बनाया रिकॉर्ड

बिहार के मुजफ्फरपुर में आटा चक्की मिस्त्री की पोती अनुष्का कुमारी ने बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा में आर्ट्स स्ट्रीम में दूसरा स्थान हासिल किया है. जिले के राज नारायण सिंह इंटर कॉलेज की छात्रा अनुष्का को 500 में से 471 मार्क्स मिले हैं. अनुष्का चंदवारा के शिवपुरी की रहने वाली है. उनके पिता अमित कुमार ठाकुर सोना-चांदी का काम करते हैं, जबकि दादाजी आटा चक्की के मिस्त्री है. अनुष्का की मां का नाम रेखा कुमारी है. अनुष्का तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं, उनके बाद एक छोटी बहन और सबसे छोटा भाई है.

कड़ी मेहनत और परिवार का सहयोग बना सफलता की वजह

अनुष्का ने अपनी इस उपलब्धि का पूरा श्रेय अपने चाचा को दिया, जिन्होंने उनकी पढ़ाई में काफी मदद की. अनुष्का ने बताया, "10वीं की परीक्षा में ज्यादा कुछ हासिल नहीं कर पाई थी, इसलिए इंटर में मैंने बहुत मेहनत की.मैं रोजाना आठ घंटे पढ़ाई करती थी और मोबाइल का इस्तेमाल बहुत कम समय के लिए करती थी. पढ़ाई में दोस्तों से भी काफी मदद मिली." अनुष्का को उनके परिवार से पूरा सपोर्ट मिला, जिसके चलते वह इस मुकाम तक पहुंचीं. उन्होंने कहा, "परिणाम आने के बाद घर में खुशी का माहौल है. मुझे उम्मीद थी, लेकिन इतना बड़ा रिजल्ट मिलेगा, यह सोचा नहीं था."

Advertisement

सिविल सेवा में जाने का है सपना 

अनुष्का का सपना स्नातक के बाद बीएससी की परीक्षा पास कर सिविल सेवा में जाना है. उन्होंने बताया कि उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा उनके मामा हैं, जो बीपीएससी के जरिए एमयू बन चुके हैं. अनुष्का ने कहा, "मेरे मामा मेरे लिए सबसे बड़े प्रेरणास्रोत हैं. मैं भी उनके जैसे बनना चाहती हूं और देश की सेवा करना चाहती हूं. "

Advertisement

पिता को बेटी की सफलता पर गर्व

अनुष्का के पिता अमित कुमार ठाकुर ने अपनी बेटी की सफलता पर गर्व जताते हुए कहा, "अनुष्का बचपन से ही पढ़ाई में तेज थी. उसने कोचिंग और घर पर अपने छोटे भाई के साथ मिलकर कड़ी मेहनत की, जिसका नतीजा आज सबके सामने है. हमें लग रहा था कि मुजफ्फरपुर में उसका नाम आएगा, लेकिन पूरे बिहार में टॉप कर जाएगी, यह नहीं सोचा था." अमित ठाकुर ने बताया कि अनुष्का ज्यादातर सेल्फ स्टडी करती थी. बेटी की इस उपलब्धि के बाद उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. उन्होंने कहा, "अनुष्का की यह सफलता न केवल हमारे परिवार, बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व की बात है."

Advertisement

लड़कियों ने दिखाया दम, बिहार की बेटियों का जलवा

इस बार बिहार बोर्ड के नतीजों में लड़कियों ने साबित कर दिया कि सही दिशा में मेहनत और लगन से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है. अनुष्का जैसे टॉपर्स की कहानी न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि यह भी दिखाती है कि बिहार की बेटियां हर चुनौती को पार कर अपने सपनों को साकार करने में सक्षम हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top Headlines April 2: आज Lok Sabha में Waqf Amendment Bill | Myanmar Earthquake | New Rules 2025