पप्पू यादव के आह्वान पर आज बिहार बंद, BPSC री-एग्जाम की कर रह हैं मांग

पप्पू यादव ने बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने और दोबारा आयोजित किया जाने की मांग रखी है. इसके अलावा अलग से कोर्ट में केस फाइल किया है कि छात्रों के ऊपर जो केस हुआ है, उसे हटाया जाए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बीपीएससी पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर आज बिहार बंद
पटना:

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं पीटी परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच, पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के रविवार को बिहार बंद के आह्वान पर छात्र युवा शक्ति के बैनर तले बड़ी संख्या में युवा और छात्र सुबह सड़कों पर उतर गए. पटना के अशोक राजपथ पर छात्रों ने सड़क पर टायर जलाकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया.

सांसद पप्पू यादव ने रविवार को एकदिवसीय बिहार बंद का ऐलान किया है. पटना, हाजीपुर, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल समेत कई जगहों पर बंद समर्थक सड़क पर उतर गए हैं. प्रदर्शनकारी सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन कर रहे हैं. इनका कहना है कि बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करें और फिर से परीक्षा लें. प्रदर्शनकारी नीतीश सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं.

कई इलाकों में दुकान बंद

प्रदर्शनकारी सड़क पर आग जलाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. कई इलाकों में दुकान बंद हैं. सड़कों पर भी आवागमन कम देखा जा रहा है. छात्र नेता मनीष यादव ने कहा कि हम लोग शुरू से ही बीपीएससी अभ्यर्थियों को न्याय देने की मांग कर रहे हैं लेकिन, सरकार ठंड के मौसम में लाठियां बरसा रही है, पानी की बौछार की जा रही है, जेल में डाला जा रहा है. आखिर हमारे पास क्या रास्ता बचा था। आज हम लोग सड़क पर उतरे हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि आज सांसद पप्पू यादव के नेतृत्व में छात्र युवा शक्ति सड़कों पर उतरी है. अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो हम आत्मदाह कर लेंगे लेकिन छात्रों के सवाल पर पीछे नहीं हटेंगे. यह बिहार के चार लाख छात्रों का सवाल नहीं है, 13 करोड़ लोगों की बात है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार तक आवाज नहीं पहुंची तो ऐसे ही धरना, प्रदर्शन और बंद चलता रहेगा.

Advertisement

टायर जलाकर प्रदर्शन किया

पटना जिले के बाढ़ में पप्पू यादव के समर्थकों ने जाम कर प्रदर्शन किया, गया में भी टायर जलाकर प्रदर्शन किया. युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने गया के सिकरिया मोड़ के पास सड़क को जाम किया. फिर विभिन्न मुख्य मार्ग होते हुए प्रदर्शन किया. इस बंद का कई छोटी पार्टियों ने भी समर्थन दिया है.

Advertisement

पप्पू यादव ने रखी ये मांगे

पप्पू यादव ने कहा कि हमारी मांग है कि बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द किया जाए और दोबारा आयोजित किया जाए. इसके अलावा अलग से कोर्ट में केस फाइल किया है कि छात्रों के ऊपर जो केस हुआ है, उसे हटाया जाए. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- स्टीव जॉब्स की अरबपति पत्नी महाकुंभ में क्या करेंगी? निरंजनी अखाड़े ने क्या बताया

Featured Video Of The Day
Top Sports News Of March 16: Virat Kohli On Reinterment Plan | Mumbai Wins WPL | Rohit Sharma