जनता मांग करेगी तो लड़ना पड़ेगा चुनाव... बिहार चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान

बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि अगर जनता मांगेगी तो मुझे चुनाव लड़ना ही होगा. उनके पिता और राजद के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष लालू यादव पहले ही तेज प्रताप को पार्टी से 5 साल के लिए निष्‍कासित कर चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हाजीपुर:

बिहार के पूर्व मंत्री और राष्‍ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने बिहार चुनाव से पहले बड़ा बयान दिया है. तेज प्रताप यादव ने चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि महुआ की जनता मांग करेगी तो चुनाव लड़ना पड़ेगा. तेज प्रताप के इस बयान से अटकलें लगाई जा रही है कि वह महुआ से चुनाव लड़ सकते हैं. यदि ऐसा होता है तो तेज प्रताप को अपने पिता की पार्टी के खिलाफ ही ताल ठोकनी होगी. 

बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा, "मैं महुआ में मेडिकल कॉलेज देखने आया था. हमने चुनाव के दौरान वादा किया था कि मेडिकल कॉलेज देंगे और अब यह बनकर तैयार है. मैं जो भी वादा करता हूं, उसे पूरा करता हूं."

चुनाव लड़ने के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा, "अगर जनता मांग करेगी तो मुझे चुनाव लड़ना ही होगा."

पिता की बनाई पार्टी के खिलाफ उतरेंगे!

तेज प्रताप के इस बयान से अटकलें लगाई जा रही है कि यदि वह चुनाव लड़ते हैं तो अपने पिता की बनाई पार्टी के खिलाफ ही मैदान में ताल ठोकेंगे. ऐसे में उनका सीधा टकराव अपने पिता और प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री रह चुके अपने भाई तेजस्‍वी यादव से होना तय है.  

हसनपुर से विधायक हैं तेज प्रताप 

दरअसल लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव फिलहाल बिहार के हसनपुर से विधायक हैं. राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को 5 साल के लिए पार्टी और परिवार से निष्कासित कर दिया है. 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: ISIS आतंकियों का टारगेट था UP! Bharat Ki Baat Batata Hoon | CM Yogi | SIR | UP Crime