बिहार की बछवाड़ा विधानसभा सीट के नतीजे आ गई हैं. बीजेपी के सुरेंद्र मेहता ने कांग्रेस के उम्मीदवार गरीब दास को 15841 वोटों के अंतर से मात दी. सुरेंद्र मेहता ने लगातार दूसरी बात ये सीट अपने नाम की है. सुरेंद्र को 100343 वोट मिले. तो वहीं शिव प्रकाश गरीब दास 84502 मिले. बता दें कि बिहार के बेगूसराय जिले की एक प्रमुख विधानसभा सीट बछवारा का राजनीतिक इतिहास काफी दिलचस्प रहा है. ये विधानसभा क्षेत्र अब तक किसी राजनीतिक दल का सगा नहीं रहा. बछवारा ने आजादी के बाद 1952 में हुए पहले चुनाव से ही अपने लिए विधायकों का चुनाव शुरू किया.पिछले छह विधानसभा चुनावों पर नजर डालें तो यहां किसी भी पार्टी को लगातार दो बार जनादेश नहीं मिला, लेकिन इस बार ये रिकॉर्ड टूटा है. बीजेपी ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की. यह क्षेत्र 24-बेगूसराय लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है, जिसमें चेरिया बरियारपुर, बछवारा, तेघरा, मटिहानी, साहबपुर कमल, बेगूसराय और बखरी (एससी) जैसे सात विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं.
यहां की स्थानीय अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से कृषि पर निर्भर है
बछवारा दरअसल, मिथिला क्षेत्र का हिस्सा होने के कारण गंगा नदी की निकटता संस्कृति और अर्थव्यवस्था को प्रभावित करती है. इसकी स्थानीय अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से कृषि पर निर्भर है, जहां उपजाऊ भूमि पर धान, गेहूं, मक्का जैसी फसलें उगाई जाती हैं. विधानसभा क्षेत्र से बेगूसराय जिला मुख्यालय 35 किमी दूर है, जबकि समस्तीपुर मात्र 12 किमी पर स्थित है. निकटवर्ती शहरों में दलसिंहसराय और मोकामा प्रमुख हैं.
इस सीट का इतिहास
यहां आजादी के बाद 1952 से विधायकों का चुनाव हुआ है. अब तक 17 चुनावों में कांग्रेस ने सात बार और सीपीआई ने पांच बार जीत हासिल की. प्रजा सोशलिस्ट पार्टी, संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी, निर्दलीय, राजद और भाजपा ने एक-एक बार सफलता पाई. पिछले छह चुनावों में किसी पार्टी को लगातार दो जीत नहीं मिली, जो मतदाताओं की बदलती प्राथमिकताओं को दर्शाता है.
2020 में इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार की जीत हुई
- बीजेपी के सुरेंद्र मेहता जीते टोटल वोट- 54738
- विजेता पार्टी का वोट पर्सेंट- 30.2 प्रतिशत
- दूसरे नंबर पर सीपीआई के अवधेश कुमार राय रहे
- अवधेश राय को 54254 वोट मिले
- CPI का वोट पर्सेंट- 29.94% रहा
| 2025 | सुरेंद्र मेहता | बीजेपी |
| 2020 | सुरेंद्र मेहता | बीजेपी |
| 2015 | रामदेव राय | आईएनसी |
| 2010 | अबधेश कुमार राय | सीपीआई |
| 1990 | अवधेश राय | सीपीआई |
| 1972 | रामदेव राय | आईएनसी |
बछवारा के वोटर्स का गणित
चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, बछवारा विधानसभा की कुल आबादी 5,20,770 है, जिसमें पुरुषों की संख्या 2,73,918 और महिलाओं की संख्या 2,46,852 है. अगर मतदाताओं की बात करें तो विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,13,772 मतदाता हैं. इसमें 1,65,662 पुरुष और 1,48,102 महिला मतदाता हैं, वहीं 8 थर्ड जेंडर के वोटर्स हैं.














