बिहार विधानसभा चुनाव 2025- चुनाव दो चरणों में, मतदान की तारीखों से लेकर मुद्दों तक ये बातें जानना जरूरी

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का एलान कर दिया गया है. पहले चरण का मतदान 06 नवंबर और दूसरा चरण में मतदान 11 नवंबर को कराए जाएंगे. वहीं मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी. क्या हैं बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें...

विज्ञापन
Read Time: 8 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का एलान. छठ के एक हफ्ते बाद दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को डाले जाएंगे वोट
  • बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे 14 नवंबर 2025 को आएंगे.
  • बिहार चुनाव की तारीखें, गठबंधन, सीट शेयरिंग और मुख्य मुद्दे क्या हैं? जानें बिहार चुनाव की अहम बातें...
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का एलान कर दिया गया है. निर्वाचन आयोग ने 06 अक्टूबर 2025 को बिहार में दो चरणों में मतदान कराने का एलान किया है. पहले चरण का मतदान 06 नवंबर और दूसरा चरण में मतदान 11 नवंबर को कराए जाएंगे. वहीं मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी. 

तारीखों के एलान से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और दो चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधु और विवेक जोशी ने प्रदेश का तीन दिवसीय दौरा किया और मान्यता प्राप्त सभी 12 राजनीतिक पार्टियों के साथ पटना में बैठक कर राज्य में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. इसी बैठक में सभी दलों ने चुनाव आयोग से बिहार विधानसभा चुनाव को दो चरणों में कराए जाने की मांग उठाई.

पिछली बार 2020 में यहां तीन चरणों में मतदान कराए गए थे. वहीं पिछले साल 40 सीटों पर आयोजित लोकसभा चुनाव सात चरणों कराए गए थे.

Featured Video Of The Day
Bihar Election Date: बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में चुनाव, इस दिन आएंगे नतीजे