बिहार में चुनाव बा! बीजेपी ने निकाला लालू यादव का गैंग्स ऑफ घोटालेबाज वाला गाना

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही सूबे में राजनीति तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय जनता दल पर अलग-अलग घोटालों में शामिल रहने का आरोप लगाते हुए एक गाना रिलीज किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिहार चुनाव को लेकर अभी से ही सियासत तेज
पटना:

बिहार में विधानसभा चुनाव होने में भले अभी पांच महीने से ज्यादा समय बचा है लेकिन सूबे में सियासत अभी से ही गरमान लगे ही. भारतीय जनता पार्टा (बीजेपी) ने प्रमुख विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर एक वीडियो जारी कर निशाना साधा है. इस वीडियो आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के कथित घोटालों का जिक्र कर उनपर निसाना साधा गया है. 

'गैंग्स ऑफ घोटालेबाज' किया गया रिलीज

बीजेपी ने गैंग्स ऑफ घोटालेबाज के नाम से एक गाना भी रिलीज किया गया है. इस गाने में खास तौर पर लालू यादव के द्वारा किए गए घोटालों का जिक्र किया गया है. इस वीडियो में तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा गया है. लालू यादव को जहां चारा घोटाले से जोड़कर दिखाया गया है वहीं तेजस्वी यादव को नौकरी के नाम पर जमीन घोटाले से जोड़ा गया है. 

'इनको सिर्फ भ्रष्टाचार में महारथ हासिल है'

बीजेपी ने इस वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. भाजपा के प्रवक्ता कुंतल ने कहा कि लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के राजनीति में आने के बाद सिर्फ एक चीज मैं इन लोगों ने महारत हासिल किया. वह था भ्रष्टाचार. लालू और उनके परिवार जब-जब सत्ता में रहा तब तक उन्होंने और उनके परिवार ने सिर्फ और सिर्फ जनता की गाड़ी कमाई को लूटा. चाहे बिहार में इनका कुशासन हो या रेल मंत्री की तरह लालू प्रसाद यादव का वह काला अध्याय. लालू और उनके परिवार के सत्ता में रहने का हर दिन भ्रष्टाचार के नए अध्याय लिखते गया.

Featured Video Of The Day
Bihar SIR Controversy: बिहार में मुख्यमंत्री पद के कितने दावेदार | Sawaal India Ka | Meenakshi
Topics mentioned in this article