'लालू यादव डरलौ ना, तेजस्वी ना डरतौ गे...', RJD नेता बीमा भारती का डांस वीडियो वायरल

Bihar Assembly Election 2025: बिहार में कुछ ही महीनों बाद विधानसभा चुनाव होना है. राजद, भाजपा, जदयू, कांग्रेस, लोजपा सहित बिहार की सभी राजनीतिक दलें चुनाव की तैयारियों में जुटी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजद नेता बीमा भारती का वीडियो वायरल.

Bima Bharti Dance Video: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की महिला नेता बीमा भारती का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में बीमा भारती कई और महिलाओं और पुरुषों के साथ नाच करती नजर आ रही है. इस वीडियो के वायरल होने की सबसे बड़ी वजह वो गीत है, जिस पर बीमा भारती थिरकती नजर आ रही है. दरअसल बीमा भारती जिस गीत पर थिरकती दिख रही है, उसके बोल है- 'लालू यादव डरलौ ना, तेजस्वी ना डरतौ गे...' मतलब कि लालू यादव नहीं डरे तेजस्वी भी नहीं डरेंगे. 

बिहार में कुछ ही महीने बाद होना है चुनाव

मालूम हो कि बिहार में कुछ ही महीनों बाद विधानसभा चुनाव होना है. राजद, भाजपा, जदयू, कांग्रेस, लोजपा सहित बिहार की सभी राजनीतिक दलें चुनाव की तैयारियों में जुटी है. राज्य में इस बार NDA बनाम महागठबंधन के बीच मुकाबला होना है. एनडीए की ओर से केंद्र से पीएम मोदी तो राज्य से नीतीश कुमार का चेहरा आगे है. दूसरी ओर महागठबंधन की कमान तेजस्वी यादव के हाथों में है. 

बिहार में सितंबर-अक्टूबर के महीने में विधानसभा चुनाव होना है. यह चुनाव नीतीश के नेतृत्व के साथ-साथ तेजस्वी के कमान का भविष्य भी तय करेगी. अकेले दम पर बिहार की सत्ता से दूर भाजपा भी दूर की सियासी सेटिंग चल रही है.

जदयू छोड़ राजद में शामिल हुई थी बीमा भारती

अब बात बीमा भारती की. बीमा भारती पूर्णिया जिले के रुपौली विधानसभा की विधायक रही हैं.  बीमा भारती 2020 से लगातार 4 बार विधायक बनती रही हैं. हालांकि वो पहले नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में थी. लेकिन बिहार में पिछली बार हुए सत्ता परिवर्तन के समय बीमा भारती नीतीश की पार्टी छोड़कर राजद में शामिल हो गई थी. 

बीमा भारती के कारण तेजस्वी और पप्पू यादव में ठनी थी रार

राजद में शामिल होते ही बीमा भारती को पूर्णिया लोकसभा सीट से उतारा गया था. जहां से कांग्रेस में अपनी पार्टी का विलय कर चुके पप्पू यादव चुनाव लड़ रहे थे. कांग्रेस-राजद गठबंधन के बाद भी पूर्णिया में तेजस्वी ने बीमा भारती को चुनाव लड़वाया था. इस कारण तेजस्वी और पप्पू यादव के बीच अनबन भी हुई थी. हालांकि पप्पू यादव ने पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव जीता था. अब देखना है कि इस बार बीमा भारती को विधानसभा का टिकट मिलता है या नहीं.  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttarkashi Cloud Burst के 5 खौफनाक VIDEO जो रूह कंपा देंगे | Uttarakhand | Dharali