बारातियों से भरी स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर में भीषण टक्कर होने से 8 लोगों की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए. यह हादसा कुर्सैला थाना क्षेत्र के चांदपुर हनुमान मंदिर के पास हुई है. जानकारी के मुताबिक बारात पूर्णिया जिले के बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र के ढ़िबरा बाजार से पूर्णिया जिले का कोशकीपुर जा रही थी. हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को समेली स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया.
जानकारी के मुताबिक मक्के से लदे ट्रैक्टर में स्कॉर्पियो की पीछे से जोरदार टक्कर हो गई थी. स्कॉर्पियो में कुल 10 लोग सवार थे, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. कुर्सेला पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर सभी मृतक और घायलों को पोठिया थाना क्षेत्र के समेली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जिसमें डॉक्टर ने 8 लोगों की मौत की पुष्टि और गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर भेज दिया गया है.