बिहार में महत्वपूर्ण विभागों में 70,000 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ : पवन खेड़ा

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आईएएनएस से कहा, "कैग (नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बिहार में 70,000 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है. 70,000 करोड़ रुपए की चोरी हुई है."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बिहार सरकार पर विभिन्न विभागों में लगभग 70 हजार करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया
  • आरोपों के अनुसार पंचायती राज, शिक्षा, कृषि, ग्रामीण विकास, शहरी विकास और मिड-डे मील योजना में भ्रष्टाचार हुआ
  • पवन खेड़ा ने पीएम मोदी के मानसून सत्र के भाषण पर तंज कसते हुए उनके जवाबदेही और नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए शासित बिहार सरकार पर विपक्ष कथित तौर पर करीब 70,000 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगा रहा है. बुधवार को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने महत्वपूर्ण विभागों में यह भ्रष्टाचार होने के आरोप को दोहराया.

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आईएएनएस से कहा, "कैग (नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बिहार में 70,000 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है. 70,000 करोड़ रुपए की चोरी हुई है. यह अलग-अलग महत्वपूर्ण विभागों से चोरी हुई है. पंचायती राज, शिक्षा, कृषि, ग्रामीण विकास, शहरी विकास और मिड-डे मील स्कीम तक जो बच्चों के खाने की योजना है, वहां से भी चोरी हुई है. इससे ज्यादा गंभीर और दुखदायी क्या हो सकता है."

संसद के मानसून सत्र में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर हुई चर्चा के दौरान पीएम मोदी के भाषण पर पवन खेड़ा ने तंज कसा. उन्होंने कहा, "आंख बंद करने पर लगता था कि कोई सूरमा भोपाली बोल रहा है और कभी-कभी लगता था कि ललिता पवार खुद आ गईं. कमर पर हाथ रखकर डायलॉग दिया जा रहा था, क्या डायलॉग देने के लिए प्रधानमंत्री होते हैं."

Advertisement

उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री का राजधर्म सवालों का जवाब देना होता है. आज सुबह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 30वीं बार कह दिया कि उन्होंने सीजफायर करवाया, लेकिन पीएम मोदी के मुंह से नहीं निकल पाता कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं. ऐसे में हम किसे मानें? प्रधानमंत्री, ट्रंप का नाम लेकर क्यों नहीं बोलते कि वो झूठ बोल रहे हैं? क्या वो ट्रंप से डरते हैं? हमें पता था कि वो चीन से डरते हैं, लेकिन अब यह भी पता चल गया कि वो ट्रंप से भी डरते हैं.

Advertisement

उन्हें एक लिस्ट निकाल देनी चाहिए कि वो किस-किस से डरते हैं. वो घर में शेर और बाहर ढेर हो जाते हैं. हम सिर्फ इंतजार कर रहे हैं कि पीएम मोदी बोलें कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं." बिहार में एसआईआर के मुद्दे पर कांग्रेस नेता ने कहा, "पूरे विश्व ने देखा कि बिहार में जो एसआईआर हो रही है, उसमें कुत्ते का वोटर आईडी कार्ड बना है. अगर यह मेरे देश में नहीं होता तो मुझे हंसी आती, लेकिन अभी रोना आ रहा है. पूरे विश्व में भारत के लोकतंत्र की क्या छवि बन रही है? मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार हमारे लोकतंत्र की क्या छवि बना रहे हैं."

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
SSC Student Protest: Jantar Mantar पर फिर पहुंचे छात्र, बोले कब SSC में सुधार होगा