छपरा के मांझी में बेरहमी से पिटई का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग तीन युवकों को मुर्गी फार्म में बंद कर पिटाई कर रहे हैं. मामला गुरुवार का बताया जा रहा है. जानकारी अनुसार कथित स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि विजय राय ने अपने ऊपर फायरिंग करने का आरोप लगाकर तीन युवकों को बंधक बना लिया और उसके बाद वहां मौजूद भीड़ ने तीनों युवकों की जमकर पिटाई की.
इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर है. इनका पटना में इलाज चल रहा है. इस घटना को लेकर कल लोगों ने काफी हंगामा किया था और पुलिस पर पथराव भी किया था. लेकिन अब मामला शांत है.
अब घटना का वीडियो सामने आया है, जो रूह कंपाने वाला है.
इस संबंध में एसपी सारण ने प्रेस विज्ञपाती जारी कर बताया कि मामले में 05 नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध धारा - 147/148/149/341/342/323/324/307/302/427/435 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मांझी थाना द्वारा कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को इनमें से एक अभियुक्त जतूल यादव को गिरफ्तार किया गया है.
बयान में कहा गया है कि शनिवार को इसी घटना में मारपीट संबंधी एक वीडियो वायरल हो रहा है. नामजद अभियुक्त के अलावा उक्त वीडियो में दिख रहे हमलावरों को भी चिन्हित कर विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें -
-- मोतिहारी पुलिस की मदद से NIA ने बिहार से 3 PFI संदिग्धों को हिरासत में लिया
-- " CJI के चेंबर में वो 40 मिनट, उस जान के लिए जो अभी धरती पर आई नहीं है"