बिहार: घर में घुसा 12 फीट लंबा किंग कोबरा, डर गए लोग, रेस्क्यू टीम के भी छूटे पसीने

करीब दो घंटे की मेहनत के बाद सांप को पकड़ा जा सकता है. हाांलिक ये सांप इतना भारी था कि इसे उठाने के लिए 5 लोगों की जरूरत पड़ी. इसकी लंबाई लगभग 12 फीट और वजन भी काफी ज्यादा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
किंग कोबरा को सुरक्षित रूप से जटाशंकर के जंगल में छोड़ा गया.
वाल्मीकि नगर:

बिहार में वाल्मीकि नगर के थारी गांव से वन विभाग की एक टीम ने एक विशाल किंग कोबरा का रेस्क्यू किया. दरअसल, अजय कुमार के घर में एक विशालकाय किंग कोबरा (King Cobra) घुस गया था. यह दृश्य देख घरवाले दहशत में आ गए और तत्काल वन विभाग को सूचित किया गया. इस मामले में फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने तुरंत एक्शन लिया और वन्यजीव संस्थाओं की 7 लोगों की संयुक्त टीम मौके पर पहुंच गई. ये रेस्क्यू बेहद ही मुश्किल भरा था. क्योंकि जिस सांप को ये पकड़ने गए थे वो सामान्य सांप नहीं था. बल्कि दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप था.

दो घंटे बाद आया काबू

दो घंटे की मेहनत के बाद सांप को पकड़ा जा सका. हाांलिक ये सांप इतना भारी था कि इसे उठाने के लिए  5 लोगों की जरूरत पड़ी. सांप की लंबाई लगभग 12 फीट और वजन काफी ज्यादा था. 

रेस्कूय टीम में  शशिरंजन कुमार, मनीष कुमार (फॉरेस्ट विभाग), जलज व मुकेश कुमार (भारतीय वन्यजीव संस्थान), और सुनील कुमार (WTI) प्रमुख रूप से शामिल थे. वहीं किंग कोबरा को पकड़ने के बाद उसे सुरक्षित रूप से जटाशंकर के जंगल में छोड़ा दिया गया.

Advertisement

किंग कोबरा: रोचक तथ्य जो हर किसी को पता होने चाहिए

  • किंग कोबरा दुनिया का सबसे लंबा और विषैला सांप है.
  • जिसकी लंबाई 18 फीट तक हो सकती है.
  • किंग कोबरा सांप सांपों को खाता है, यहां तक कि क्रेट और रसेल वाइपर जैसे जहरीले सांप भी इसका भोजन बनते हैं.
  • इसकी फुफकार बहुत तेज होती है, जो दूर तक सुनी जा सकती है.
  • यह सांप तभी हमला करता है जब उसे खतरा महसूस हो, वरना खुद ही दूरी बना लेता है.
  • मादा कोबरा घोंसला बनाकर अंडों की देखभाल करती है, जो इसे अन्य सांपों से अलग बनाता है.
  • भारत में संरक्षित प्रजाति के श्रेणी में रखा गया है.

वन विभाग हमेशा लोगों से यही अपील करता है कि अगर कहीं भी सांप या कोई अन्य वन्य जीव दिखाई दे, तो खुद से कोई जोखिम न उठाएं. तुरंत विशेषज्ञों या वन विभाग को सूचित करें.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Karnataka Ex-DGP Murder News: कर्नाटक के पूर्व DGP की हत्यापत्नी पर हत्या का शक | NDTV India