बिहार कैबिनेट के बड़े फैसले, सरकारी कर्मियों का बढ़ा DA, गया शहर का नाम भी बदला

बिहार कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए गया शहर का नाम बदल दिया है. गया को अब गया जी के नाम से जाना जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बिहार के सीएम नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

बिहार में नीतीश  कैबिनेट की बैठक आज कई बड़े फैसले लिए गए हैं. सरकार ने कर्मचारियों का डीए भी बढ़ा दिया है. कैबिनेट की बैठक में 2 प्रतिशत डीए बढ़ाने को मंजूरी दी गई है.यानी बिहार में सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को 1 जनवरी 2025 के प्रभाव से 53 की जगह 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा. इसके साथ ही गया शहर का नाम बदल दिया गया है. गया को अब गया जी के नाम से जाना जाएगा. वहीं ऑपरेशन सिंदूर में शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी.

गया शहर का नाम गया जी किया गया

बता दें कि गया शहर अपने पौराणिक, ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है. इस शहर का नाम बदलने के पीछे सरकार ने बताया है कि गया पौराणिक, ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व का केंद्र है. यह शहर विश्व के दो बड़े धर्म हिंदू और बौद्ध की आस्था का भी प्रमुख केंद्र है.यह शहर पिंड दान के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है, जहां लोग अपने पूर्वजों के लिए पिंडदान और श्राद्ध करते हैं. पिंडदान और श्राद्ध से पूर्वजों को मुक्ति मिलती है और उन्हें शांति प्राप्त होती है.
गया शहर में ही महात्मा बुद्ध को हुई ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. दुनिया भर से बौद्ध धर्मावलंबी और भिक्षु यहां हर साल आते हैं.

नीतीश कैबिनेट के बड़े फैसलों पर एक नजर...

  1. सरकारी कर्मचारियों का DA 2 प्रतिशत बढ़ाया गया
  2. गया शहर का नाम बदलकर गया जी किया गया
  3. ऑपरेशन सिंदूर में शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये दिए जाएंगे
  4. प्रखंड अंचल कार्यालय की सफाई अब जीविका दीदी करेगी. 
  5. छपरा जिले के सोनपुर को नगर परिषद बना दिया गया है. 
  6. औरंगाबाद के मदनपुर को भी नगर पंचायत बना दिया गया है.
  7. जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को 25 से 26 से 29 -30 तक बढ़ा दिया गया है
  8. दरभंगा जिले के जलापूर्ति के लिए 186 करोड रुपए की मंजूरी 
  9. औरंगाबाद जिले के जलापूर्ति के लिए 72 करोड रुपए की मंजूरी 
  10. सोनपुर में सोनपुर आयोजन क्षेत्र की विस्तार को मंजूरी
  11. बोधगया शहर के लिए जल पूर्ति परियोजना को मंजूरी 
  12. पंचायती राज विभाग के अंतर्गत 900 ग्राम पंचायत में पंचायत सरकार बनाने को मंजूरी
  13. बिहार के कई जिले में केंद्रीय विद्यालय संगठन का विद्यालय बनेगा
  14. राज्य सरकार 58193 करोड़ रुपये का ऋण लेगी 
  15. सहकारिता विभाग के अंतर्गत 498 पदों की स्वीकृति दी गई
  16. बिहार सरकार की नौकरियों में अब बिहार के मूल निवासी बेंचमार्क दिव्यांग को ही क्षैतिज आरक्षण मिलेगा
  17. मुख्य जांच आयुक्त के कार्यालय में 125 पदों की स्वीकृति 
  18. बिहार में कैंसर की बीमारी के लिए कैंसर केयर अप रिसर्च सोसाइटी का गठन
  19. राज्य सरकार ने पांच डॉक्टरों को सेवा से अनुपस्थित रहने के कारण बर्खास्त कर दिया है
  20. बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में अब शिक्षा विभाग के अंतर्गत के नियुक्त शिक्षक को प्रति नियुक्त किया जाएगा 
  21. भागलपुर में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय बनेगा
  22. अररिया में अल्पसंख्यक विद्यालय बनेगा
  23. गोपालगंज में भी अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय बनेगा 
  24. मेट्रो के लिए 2 करोड़ 56 लाख 9 हजार करोड़ रुपये का भुगतान की अनुमति
  25. जन्म मृत्यु से संबंधित आवेदन का निष्पादन ग्राम पंचायत स्तर पर होगा
  26. बिहार के अंतर्गत उद्द्यान्न प्रशिक्षण निदेशालय के गैर तकनीकी पदों के नियमावली में परिवर्तन कर दिया गया
  27. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय इमामगंज समस्तीपुर भोजपुर के भावनाओं का पुनर्निर्माण होगा
Featured Video Of The Day
Bollywood का Social Media सच! सामने आया Actors का दर्द | Madhur Bhandarkar | City Centre