बेगूसराय : चलती ट्रेन में चोरी कर भाग रहा युवक खिड़की से लटका, लोगों ने ऐसे दबोचा

युवक बरौनी फ्लैग में एक व्यक्ति का थैला और एक महिला का पर्स लेकर पिछली बोगी में जाकर छिप गया, लेकिन यात्रियों ने बछवारा जंक्शन से 2 किलोमीटर पहले उसे पकड़ने का प्रयास किया तो युवक चलती ट्रेन के दौरान खिड़की पर लटक गया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
युवक अपनी जान जोखिम में डालकर चलती ट्रेन की खिड़की पर लटक गया. 
बेगूसराय  :

बिहार के बेगूसराय में चलती ट्रेन से पर्स चोरी कर भागने के दौरान एक युवक पकड़े जाने के डर से ट्रेन की खिड़की पर लटक गया. करीब दो किलोमीटर तक वह इसी अवस्‍था में रहा. इस दौरान यात्रियों को जब लगा कि वह गिर सकता है तो उन्‍होंने युवक का हाथ पकड़ लिया. बाद में स्‍टेशन आने पर लोगों ने उसे पकड़ा गया और बाद में आरपीएफ के हवाले कर दिया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह वायरल वीडियो रक्षाबंधन के दिन 30 अगस्त का बताया जा रहा है. 

दरअसल, कटिहार से समस्तीपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन नंबर 05263 में युवक एक व्यक्ति का बैग लेकर भागने लगा, जिसे लोगों ने देख लिया और पकड़ने का प्रयास किया. इस दौरान युवक अपनी जान जोखिम में डालकर गेट के सहारे चलती ट्रेन की खिड़की पर लटक गया. 

बताया जा रहा है कि बरौनी फ्लैग में एक व्यक्ति का थैला और एक महिला का पर्स लेकर वह पिछली बोगी में जाकर छिप गया, लेकिन यात्रियों ने बछवारा जंक्शन से 2 किलोमीटर पहले  उसे पकड़ने का प्रयास किया तो युवक चलती ट्रेन के दौरान खिड़की पर लटक गया. इस दौरान वह रोने लगा और छोड़ देने की गुहार लगाने लगा. चलती ट्रेन के दौरान यात्री उसके हाथ और पैर को खींचकर पकड़े रहे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisement

ऐसे कई वीडियो हो चुके हैं वायरल 
ट्रेन जब बछवारा पहुंची तो यात्रियों ने उसे पकड़ा और प्लेटफार्म पर उतारा. जब उससे नाम पता पूछा गया तो उसने अपना गलत नाम और प‍ता बताया. युवक ने अपना नाम राजीव कुमार और घर सीतामढ़ी जिले में होना बता रहा था. बेगूसराय जिले में इससे पहले भी कई बार इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, जहां चोर ट्रेन में चोरी करने के बाद चलती ट्रेन से कूद कर फरार हो जाते हैं और कई बार इसी तरह खिड़की में लटक कर अपनी जान को जोखिम में डालते हैं. 

Advertisement

मानसिक रूप से बीमार था युवक !
बाद में यात्रियों ने उसे बछवारा आरपीएफ के हवाले कर दिया. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप यादव ने बताया कि जांच में युवक के मानसिक रूप से बीमार होने की बात सामने आई है, जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* VIDEO: प्रसिद्ध चंपारण मटन, शेफ लालू यादव और राहुल गांधी के सौजन्य से
* बिहार सरकार ने अधिकारियों से सभी स्कूल प्रमुखों के साथ प्रतिदिन बैठक करने को कहा
* विपक्षी गठबंधन की एकजुटता का नतीजा बीजेपी की हार के रूप में सामने आएगा: नीतीश कुमार

Featured Video Of The Day
Top 10 International News: Pakistan Terror Attack में 50 की मौत; जानें विदेश की अन्य बड़ी खबरें
Topics mentioned in this article