बेगूसराय में खौफनाक वारदात: 10 रुपये के विवाद में पेट्रोल पंप पर फायरिंग, CCTV वीडियो वायरल!

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बदमाशों ने नोजल मैन के साथ लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के बाद बदमाशों ने हाथ में पिस्टल लेकर पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ मचाई और करीब 5 से 6 राउंड फायरिंग भी की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेगूसराय:

बिहार के बेगूसराय जिले में अपराधियों के बेखौफ चेहरे एक बार फिर सामने आए हैं। महज 10 रुपये के मामूली विवाद को लेकर बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर मारपीट, तोड़फोड़ और फायरिंग कर दहशत फैला दी। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें अपराधियों की पूरी करतूत रिकॉर्ड हो गई है. 

घटना बलिया थाना क्षेत्र के जयंती पेट्रोल पंप, सदानंदपुर गांव के निकट एनएच-31 पर शनिवार को हुई. जानकारी के मुताबिक, दोपहर के समय दो युवक बाइक से पेट्रोल पंप पर आए और ₹200 का पेट्रोल भरवाया.पेट्रोल भरने के दौरान मीटर 10 रुपये से शुरू होने को लेकर उन्होंने नोजल मैन से विवाद किया. शुरुआती बहस के बाद आरोपी वहां से चले गए, लेकिन करीब एक घंटे बाद अपने दो अन्य साथियों के साथ दोबारा लौटे.

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बदमाशों ने नोजल मैन के साथ लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के बाद बदमाशों ने हाथ में पिस्टल लेकर पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ मचाई और करीब 5 से 6 राउंड फायरिंग भी की. मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. 

घटना की जानकारी मिलते ही बलिया डीएसपी नेहा कुमारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.  डीएसपी नेहा कुमारी ने बताया कि शुरुआती जांच में 10 रुपये के विवाद में फायरिंग और मारपीट की पुष्टि हुई है. घटनास्थल से खोखा बरामद किया गया है और अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं. 

नोजल मैन ने भी अपने बयान में बताया कि पेट्रोल भरवाने के बाद मीटर को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपियों ने अपने साथियों के साथ आकर हमला कर दिया.  फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. 

ये भी पढ़ें-: बिहार: रेप पीड़िताओं के परिजनों से चिराग पासवान ने की मुलाकात, बोले- जितने दोषी आरोपी उतना दोषी PMCH

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bhopal News: School में गिरा छत का प्लास्टर, एक छात्रा घायल, CCTV Video आया सामने | Breaking
Topics mentioned in this article