बिहार चुनाव से पहले RJD को नया प्रदेश अध्यक्ष, मंगनी लाल मंडल के नाम की औपचारिक घोषण

राजद के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मंगनी लाल मंडल के नाम की औपचारिक घोषणा हो गई है. बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विधानसभा चुनाव से पहले राजद की महत्वपूर्ण बैठक...
पटना:

राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) ने  गुरुवार को राज्य परिषद की बैठक बुलाई. इस बैठक में राजद के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मंगनी लाल मंडल के नाम की औपचारिक घोषणा कर दी गई. लालू यादव ने इसका सर्टिफिकेट मंगनी लाल मंडल को सौंपा. इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत राबड़ी देवी , मीसा भारती, अब्दुल बारी सिद्दीकी और तमाम राष्ट्रीय जनता दल के बड़े नेता मौजूद रहे. साथ-साथ इस बैठक में राजद के बिहार भर से आए पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

आरजेडी की आज की बैठक में आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के अंदर कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होने की उम्‍मीद है. राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से कई नए प्रस्ताव भी आज की बैठक में लाए जाएंगे. इन प्रस्तावों का सीधा असर पार्टी पर आने वाले विधानसभा चुनाव में पड़ेगा. राष्ट्रीय जनता दल को संगठन के तौर पर कैसे मजबूत किया जाए, उसपर इस बैठक में भी चर्चा होगी.

बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है. इस चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं.

Featured Video Of The Day
Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail: यहूदियों की हत्या, नेतन्याहू का बदला | Sydney Attack