बिहार पुलिस की शर्मनाक हरकत! शराब के झूठे मामले में युवक को किया अरेस्ट, CCTV से खुल गया राज

दावा किया जा रहा है कि मनियारी थाना क्षेत्र के रतनौली गांव से मनियारी थाना की पुलिस ने संजीव कुमार नामक एक युवक को पहले गिरफ्तार किया, फिर मनियारी थाना क्षेत्र के अमरख में गिरफ्तार युवक के बाइक में शराब का झोला टांगकर उसे शराब के मामले में फंसाने की कोशिश की जाती हैं. मामले से जुड़ा CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस पर एक युवक को फर्जी केस में फंसाने का आरोप लगा है.
  • वीडियो में दिखाया गया है कि पुलिस ने शराब का झोला युवक की बाइक पर लटकाया.
  • DIG चंदन कुशवाहा ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
  • युवक संजीव कुमार को 21 जून को गिरफ्तार किया गया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुजफ्फरपुर:

बिहार पुलिस अपने कुछ कारनामों की वजह से अक्सर चर्चा में रहती है. अब एकबार फिर बिहार के मुजफ्फरपुर से आए एक वीडियो ने पुलिस को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है. यहां की पुलिस पर फर्जी में केस में युवक को फंसने के आरोप लगे हैं. हालांकि, DIG चंदन कुशवाहा ने अब मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं.

शराब के मामले में फंसाने की कोशिश
दावा किया जा रहा है कि मनियारी थाना क्षेत्र के रतनौली गांव से मनियारी थाना की पुलिस ने संजीव कुमार नामक एक युवक को पहले गिरफ्तार किया, फिर मनियारी थाना क्षेत्र के अमरख में गिरफ्तार युवक के बाइक में शराब का झोला टांगकर उसे शराब के मामले में फंसाने की कोशिश की जाती हैं. मामले से जुड़ा CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अब DIG चंदन कुशवाहा ने अब मामले में जांच के आदेश दे दिये हैं. इस वीडियो को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि NDTV नहीं करता हैं.

Advertisement

पुलिस वैन से निकला शराब का झोला
जानकारी के अनुसार मनियारी थाना के रतनौली निवासी संजीव कुमार को मनियारी थाना की पुलिस ने बहाना बनाकर 21 जून को रात्रि 9 बजे हिरासत में लिया. उसी रात संजीव को मनियारी थाना की पुलिस वैन में बैठाकर थाना क्षेत्र के अमरख में ले गई. थाने का चौकीदार पीड़ित की बाइक लेकर पीछे पीछे से वहां पहुंचा और फिर पुलिस वैन से शराब का झोला निकालकर संजीव कुमार की बाइक में लटका दिया. फिर पीड़ित को पुलिस गाड़ी से उतारकर बाइक पर बैठाया और तस्वीर लेकर उस पर फर्जी केस बना दिया.

Advertisement

हालांकि, यह पूरा मामला पास में स्थित एक मकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे पुलिस अपनी गाड़ी से शराब की झोला निकाल कर आरोपी की गाड़ी में लटकाती है और गिरफ्तार कर लेती है. वीडियो सामने आने के बाद तिरहुत DIG चंदन कुमार कुशवाहा ने संज्ञान लिया है और प्रभारी SSP और ग्रामीण SP को तलब कर त्वरित जांच कर करवाई का निर्देश दिया है. मामले में प्रभारी एसएसपी कोटा किरण कुमार ने कहा कि एक वीडियो सामने आया हैं, जिसकी जांच की जा रही हैं कि आखिर सच क्या हैं?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor Parliament Debate: Shashi Tharoor के बाद Manish Tewari के बदले बोल? | Congress