बिहार में बदमाशों की नजर एटीएम पर, गैस कटर से काट कर कई जगह लूटे रुपए

मिली जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र स्थित राज कॉम्प्लेक्स से दो बैंकों के एटीएम को उखाड़ लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक फोटो
पटना: बिहार  में इन दिनों लुटेरे एटीएम मशीन को निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले में दो और वैशाली जिले एक एटीएम को गैस कटर से काटकर क्षतिग्रस्त कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र स्थित राज कॉम्प्लेक्स से दो बैंकों के एटीएम को उखाड़ लिया और लेकर फरार हो गए और कुछ ही दूरी पर ले जाकर दोनों एटीएम को गैस कटर काट कर पैसे लेकर फरार हो गए.

वैशाली में बच्चों के सामने नकाबपोश ने की उनकी मां की जघन्य हत्या

वहीं वैशाली जिले के चेहराकला में लूटेरों ने एटीएम लूटने की कोशिश में उसे गैस कटर से काट डाला. दो गाड़ियों पर सवार हो कर आये हथियारबंद लूटेरों ने पहले गार्ड को बंधक बना कर उसके हाथ पैर बांधे और एटीएम से पैसे निकलने के लिए गैस कटर काटने लगे.  इसी बीच लोगों को भनक लग गई और पुलिस को सूचना दे दी. लूट की कोशिश में नाकाम लूटेरे फरार हो गए.
वीडियो : अपराध में यूपी आगे
 
Featured Video Of The Day
Patna में मटन, चिकन और मछली की दुकानों पर सुबह क्यों लगी इतनी भीड़? | Bihar News | Sawan 2025
Topics mentioned in this article