बिहार के लिए 5 नई ट्रेनों का ऐलान, पटना-दिल्ली के बीच चलेगी अमृत भारत ट्रेन, देखें लिस्ट

बिहार के लिए 5 नई ट्रेनों की घोषणा की गई है. रेल मंत्री ने कहा कि पटना और दिल्ली के बीच प्रतिदिन अमृत भारत एक्सप्रेस चलेगी घोषणा और जल्द ही बिहार के लिए कुछ नई परियोजनाओं की मंजूरी दी जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिहार के लिए 5 नई ट्रेनों का ऐलान (प्रतीकात्मक तस्वीर)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पटना से दिल्ली के बीच अमृत भारत ट्रेन का संचालन शुरू होगा
  • रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार में पांच नई ट्रेनों की घोषणा की
  • बिहार में दो सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क का उद्घाटन जल्द होगा
  • बिहार की कई परियोजनाओं के लिए करोड़ों की लागत की मंजूरी दी गई
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

चुनावी वर्ष में केंद्र सरकार ने बिहार (Bihar New Trains) को बड़ी सौगात दी है. अब पटना से दिल्ली के बीच अमृत भारत ट्रेन चलेगी. ये घोषणा बिहार दौरे पर पहुंचे केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की. उन्होंने बिहार के लिए एक साथ पांच नई ट्रेनों की सौगात दी. इनमें चार अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल हैं. 

बिहार के लिए 5 नई ट्रेन की घोषणा 

1-पटना से दिल्ली के लिए प्रतिदिन नई अमृत भारत एक्सप्रेस की घोषणा

 2-दरभंगा से लखनऊ के लिए साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस की घोषणा 

3-मालदा टाउन से लखनऊ के लिए वाया बिहार अमृत भारत एक्सप्रेस की घोषणा 

4-जोगबनी से तमिलनाडु के ईरोड के लिए प्रतिदिन नई एक्सप्रेस ट्रेन 

5 -सहरसा से अमृतसर के लिए नई अमृत भारत एक्सप्रेस 

बिहार के लिए कई परियोजना का ऐलान 

रेल मंत्री ने कहा कि पटना और दिल्ली के बीच प्रतिदिन अमृत भारत एक्सप्रेस चलेगी घोषणा और जल्द ही बिहार के लिए कुछ नई परियोजनाओं की मंजूरी दी जाएगी, जिनमें 1156 करोड़ की लागत से 53 किमी लंबी भागलपुर-जमालपुर तीसरी लाइन, 2017 करोड रुपये की लागत से 104 किमी लंबी बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया का दोहरीकरण तथा 3000 करोड़ की लागत से 177 किमी लंबी रामपुर हाट-भागलपुर का दोहरीकरण परियोजनाएं शामिल हैं.

दो सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क का होगा उद्धघाटन 

रेल मंत्री ने कहा कि बिहार में जल्द ही दो सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क आफ इंडिया (STPI) का उद्घाटन किया जाएगा. इनमें 53 करोड की लागत से पाटलिपुत्र में तथा 10 करोड़ की लागत से दरभंगा में निर्मित एसटीपीआई शामिल.

Featured Video Of The Day
Bihar Politics, Crime Rate और Nitish Kumar के राज में पुलिस व्यव्यस्था पर क्या बोले Manoj Jha