उसको बोल दो पीटने का मन कर रहा है... बिहार के बाहुबली अनंत सिंह की जरा पुरानी वाली ठसक देखिए

बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह का वीडियो हुआ वायरल, इस वीडियो में वो अपने समर्थकों के साथ दिख रहे हैं और बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है
नई दिल्ली:

बिहार के मोकामा से विधायक रहे बाहुबली नेता अनंत सिंह का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अनंत सिंह अपने सुरक्षा गार्ड के साथ एक गांव में दिख रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि अनंत सिंह किसी बिजली अधिकारी को फोन लगाकर उन्हें इलाके के ताजा हालात के बारे में उन्हें बता रहे हैं. वह दबंग स्टाइल में कह रहे हैं कि देखो ये जनता मेरे लिए भगवान की तरह है. इन लोगों को कोई तकलीफ हुई तो ये अच्छी बात नहीं होगी. साथ ही वह कह रहे हैं, 'उसको बोल दो पीटने का मन है.' 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो कितने दिन पुराना है इसका पक्के तौर पर कुछ पता नहीं है.लेकिन जिस तरह से अनंत सिंह फोन पर अधिकारियों से बात कर रहे हैं और गांव में लोगों से मिल रहे हैं उसे देखते हुए लगता है कि ये वीडियो कुछ दिन पहले का ही है. 

Advertisement

गांव वाले कर रहे हैं अनंत सिंह की तारीफ 

इस वायरल वीडियो में अनंत सिंह गांववालों के साथ दिख रहे हैं. गांववाले अनंत सिंह से कह रहे हैं कि आप हमारे नेता हैं. हम आपके साथ थे साथ हैं और साथ ही रहेंगे. गांववालों की ये बात सुनकर अनंत सिंह हंसने लगते हैं और कहते हैं कि हम लोग अलग थोड़ी ना हैं. 

Advertisement

कुछ समय पहले ही हाईकोर्ट ने एक मामले में किया था बरी

बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह को हाई कोर्ट से कुछ समय पहले ही राहत मिली है. पटना हाई कोर्ट ने एके-47 मामले में उन्हें बरी कर दिया था. उन्हें इस मामाले में सिविल कोर्ट ने सजा सुनाई थी और वे तिहाड़ जेल में बंद थे. अनंत सिंह AK-47 मामले में कई वर्षों से जेल में बंद है. हालांकि, कुछ दिन पहले वो पेरोल पर बाहर आए थे. अनंत सिंह के घर से AK-47 बरामद किया गया था और सिविल कोर्ट ने उन्हें 10 साल की सजा सुनाई है. जानकारी के अनुसार पटना हाई कोर्ट ने उन्हें साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Mumbai में दिल दहला देने वाला Accident, 19 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को कार से कुचला
Topics mentioned in this article