पटना में बेकाबू कार ने 17 लोगों को रौंदा, सात की हालत गंभीर

चश्मीदीदों ने पुलिस को बताया है कि इस घटना में एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने पहले बाइक को टक्कर मारी, इसके बाद कार अनियंत्रित हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
पटना में तेज रफ्तार कार ने लोगों को रौंदा

बिहार की राजधानी पटना से एक हैरान करने वाली घटना सामने आ रही है. यहां एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने 17 लोगों को रौंद दिया है. इस घटना में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें पास के अस्पातल में भर्ती कराया गया है. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुटी है. 

पुलिस के अनुसार ये घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के वोल्टास मोड की बताई जा रही है. चश्मीदीदों ने पुलिस को बताया है कि इस घटना में एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने पहले बाइक को टक्कर मारी, इसके बाद कार अनियंत्रित हो गई और उसने सामने खड़े लोगों को रौंद दिया. पुलिस फिलहाल इस बात का पता लगाने में जुटी है आखिर ये हादसा किसकी गलती से हुआ है. साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या हादसे के समय कार का चालक नशे में तो नहीं था. 
 

Featured Video Of The Day
Food Safety: खाने के तेल का दोबारा इस्तेमाल खतरनाक! | FSSAI | Oil | Top News | Health Update
Topics mentioned in this article