बोलेरो की छत में शराब का तहखाना, नए साल की पार्टी के लिए बिहार में गजब जुगाड़

जानकारी के मुताबिक, हाजीपुर पुलिस और पटना  LTF की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है, पुलिस ने बोलोरो गाड़ी 800 से अधिक टेट्रा पैक की बोतलें पकड़ी हैं. (कौशल किशोर पाठक की रिपोर्ट)

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटना:

हैप्पी न्यू ईयर की तैयारी थी, शराब की हो रही थी तस्करी, मगर पुलिस ने धर लिया और मामला बिगड़ गया. बात बिहार के हाजीपुर क्षेत्र की है. शराब माफिया बोलेरो गाड़ी की छत में गुप्त खाना बना रखे थे. उसी सीक्रेट बॉक्स में शराब ले जाते थे और तस्करी करते थे. मगर पुलिस ने पकड़ कर साबित कर दिया कि हम किसी से कम नहीं हैं.

वीडियो देखें

जानकारी के मुताबिक, हाजीपुर पुलिस और पटना  LTF की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है, पुलिस ने बोलोरो गाड़ी 800 से अधिक टेट्रा पैक की बोतलें पकड़ी हैं. शराब तस्कर बड़ी चतुराई से नई बोलोरो गाड़ी के छतरी में बना रखे थे बड़ा सा बॉक्स. उसी में कर रहे थे अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी, मगर ऐन वक्त पर पकड़े गए. 

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 153 लीटर से अधिकअवैध अंग्रेजी शराब को पकड़ा है, जिसकी कीमत लगभग ढाई लाख रूपये बताई जा रही है.

पुलिस ने मौके से शराब तस्कर, मिथुन , अजय श्रीवास्तव, और शंभू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. गिरफ्तार तस्कर वैशाली जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और लंबे समय से पुलिस को आंखों में धूल झोंक कर शराब की अवैध तस्करी करते थे और सरकार और प्रशासन को चुनौती दे रहे थे.

हाजीपुर के वैशाली थाना क्षेत्र के भगवानपुर रत्ती चौक के पास गश्ती की गाड़ी, कुछ सूचना मिली पटना उत्पाद आईटीएफ टीम के द्वारा शराब तस्करी का दोनों ने संयुक्त छापामारी कर शराब लदी  बोलोरो गाड़ी को दबोच लिया और कानूनी प्रक्रिया करते हुए सभी आरोपी को जेल भेज दिया है, 

बड़ी बात यह है कि जिस बोलोरो गाड़ी से शराब तस्कर अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहे थे वह बोलोरो गाड़ी भी चोरी की थी जो वैशाली जिले के पड़ोसी जिला सारण के सोनपुर थाना में गाड़ी चोरी की भी प्राथमिक दर्ज है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Amitabh Bachchan और Abhishek Bachchan 2 Watches क्यों पहनते हैं? वजह कर देगी हैरान!