बिहार सरकार के जाति सर्वेक्षण के बाद केंद्र कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के लिए विवश हुआ: तेजस्वी यादव

तेजस्वी ने केंद्र से यह भी मांग की कि बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक दिवंगत कांशी राम और लोकप्रिय समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया को भी भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (फाइल फोटो).
पटना:

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को कहा कि राज्य में महागठबंधन सरकार द्वारा कराए गए जाति आधारित सर्वेक्षण ने केंद्र को प्रख्यात समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के लिए विवश किया. जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती के अवसर पर पटना में आयोजित एक समारोह से इतर पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी ने केंद्र से यह भी मांग की कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के संस्थापक दिवंगत कांशी राम और लोकप्रिय समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया को भी भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए.

पटना में एक समारोह में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा, ‘‘बिहार सरकार द्वारा कराए गए जाति आधारित सर्वेक्षण ने केंद्र को कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए विवश किया. भाजपा में डर का माहौल है...यह हमारे लिए बड़ी जीत है. हमारे पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद पिछले कई वर्षों से कर्पूरी जी को भारत रत्न देने की मांग कर रहे थे.''

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह हमारी बहुत पुरानी मांग रही है. हमने यह मांग तब भी की थी जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य विधानसभा के शताब्दी समारोह में भाग लेने के लिए बिहार आए थे. यह बहुत खुशी की बात है कि आखिरकार कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है. लेकिन इसका असर राजनीतिक रूप से भी देखा जाएगा.''

Advertisement

उन्होंने कहा कि यह निर्णय लोकसभा चुनाव से ठीक पहले लिया गया है. तेजस्वी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स' पर कहा था, ‘‘हमारी सरकार राज्य के समग्र विकास के लिए काम कर रही है. हमने जो वादा किया था उसे पूरा किया है. आने वाले महीनों में राज्य के कई विभागों में लाखों रिक्तियां निकाली जाएंगी.''

Advertisement

परोक्ष रूप से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोलते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कुछ लोग धर्म और जाति की राजनीति करते हैं. हम विभाजनकारी ताकतों को समाज में दरार पैदा करने की अनुमति नहीं देंगे.''

Advertisement

राजद नेता ने केंद्र की भाजपा नीत सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का इस्तेमाल किया जा रहा है.

Advertisement

तेजस्वी ने कहा, ‘‘अगर लालू यादव भाजपा के सामने नहीं झुके तो तेजस्वी यादव भी नहीं झुकेंगे. हमें पूरी ताकत से लोकसभा चुनाव लड़ना होगा...वे (केंद्र) मेरे और अन्य विपक्षी नेताओं के खिलाफ सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल करते रहेंगे.''

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘हम पिछले कई वर्षों से कर्पूरी ठाकुर के लिए भारत रत्न की मांग कर रहे थे....ठाकुर भारत रत्न के हकदार थे.''

लालू ने कहा, ‘‘तेजस्वी ने सही कहा है कि अब कांशी राम जी और राम मनोहर लोहिया को भारत रत्न दिया जाना चाहिए.''

एक अन्य कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी ने कहा, ‘‘हम कांशीराम जी और लोहिया जी के लिए भी भारत रत्न की मांग कर रहे हैं...केंद्र को उन्हें भी भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए.''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh के Badaun में Chemical Factory में लगी भीषण आग...सब जलकर खाक | News Headquarter
Topics mentioned in this article