बिहार में चुनाव से पहले BJP दफ्तर में PM मोदी के साथ लगी नीतीश की तस्वीर, समझिए सियासी संदेश

पटना जेडीयू कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संयुक्त पोस्टर लगाए जाने के एक दिन बाद बुधवार को भाजपा राज्य मुख्यालय में लगाए गए बैनरों में मुख्यमंत्री को जगह मिली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • एनडीए ने 2025 विधानसभा चुनाव से पहले एकजुटता का संदेश देने के लिए बड़ा कदम उठाया है
  • भाजपा मुख्यालय में नीतीश कुमार के पोस्टर लगाए गए हैं, जो गठबंधन की मजबूती का संकेत है
  • जेडीयू कार्यालय में मोदी और नीतीश की तस्वीरें पहली बार एक साथ प्रदर्शित की गई हैं
  • इस तस्वीर का राजनीतिक समीकरणों पर महत्वपूर्ण असर पड़ सकता है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने अपनी एकजुटता का संदेश देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. जेडीयू कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संयुक्त पोस्टर लगाए जाने के बाद अब भाजपा राज्य मुख्यालय में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जगह दी गई है.

भाजपा राज्य मुख्यालय में लगाए गए बैनरों में मुख्यमंत्री को जगह मिली. पोस्टरों में 'सोच दमदार, काम असरदार, फिर एक बार एनडीए सरकार' जैसे नारे लिखे हुए हैं.

यह तस्वीर गठबंधन की मजबूती का संकेत बन रही है. बिहार की सियासत में यह नया समीकरण आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कई राजनीतिक समीकरणों को प्रभावित कर सकता है. वहीं, मंगलवार को जेडीयू प्रदेश कार्यालय में ऐसा पहली बार देखा गया जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी तस्वीर लगाई गई. यह तस्वीर बहुत कुछ बयां कर रही है.

2013 की कहानी क्या है?

साल 2013 की बात है, जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर देशभर के अखबारों में प्रकाशित हुई थी. इस तस्वीर से नीतीश कुमार नाराज हो गए थे और उन्होंने अपने सरकारी आवास पर आयोजित डिनर पार्टी को रद्द कर दिया था. इसके बाद एनडीए और जेडीयू के रिश्तों में दरार आनी शुरू हुई, जो इतनी गहरी हो गई कि नीतीश कुमार ने एनडीए से अलग होने का फैसला कर लिया.

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Himachal Landslide | Weather Update | MNS | PM Modi | India Maldives | Rahul Gandhi
Topics mentioned in this article