भागलपुर में दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर, चाल की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल 

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि यह हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ है. हालांकि, अभी इसकी जांच चल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिहार में दो ट्रकों के बीच टक्कर में एक की मौत
भागलपुर:

बिहार के भागलपुर में दो ट्रकों के बीच हुई टक्कर में एक शख्स की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिस शख्स की इस घटना में मौत हुई है वह ट्रक का चालक था. पुलिस के अनुसार घटना भवानीपुर  के बालहा गांव के पास हुई है. घटना के समय ये ट्रक नवगछिया की ओर से आ रहा था. घटना में घायल हुए अन्य लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने मृतक शख्स की पहचान 36 वर्षीय रामनाथ राय के रूप में की है. पुलिस ने रामनाथ राय के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. 

पुलिस की जांच में पता चला है कि तेज रफ्तार ट्रक भवानीपुर की ओर से आ रहे दूसरे ट्रक से टकरा गया टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आसपास के इलाके में करीब 1 किलोमीटर तक आवाज गूंज उठी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों ट्रकों को साइड में करवाया हादसे में ट्रक चालक रामनाथ राय उम्र 36 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं उपचालक अरविंद सिंह (66 वर्ष) और दूसरे ट्रक के चालक व उपचालक गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने दोनों ट्रकों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. ट्रक मालिक को सूचना दे दी गई है. फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है, लेकिन शुरुआती जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ.

Featured Video Of The Day
Nitish का VIRAL VIDEO! BJP उम्मीदवार रमा निषाद को माला पहनाई, बोले 'ई गजब आदमी है भाई' | Politics
Topics mentioned in this article