Read more!

बिहार : खगड़िया में युवक ने महिला को कोड़े से पीटा, घटना का वीडियो वायरल

महिला की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद खगड़िया के एसपी अमितेश कुमार ने बेलदौर थाना पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
वीडियो में एक युवक महिला को बेरहमी से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है.
पटना:

बिहार के खगड़िया में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक दबंग व्यक्ति घोड़े को मारने के लिए उपयोग किए जाने वाले कोड़े से एक महिला की पिटाई करता हुआ और उसे गालियां देता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि सरेआम एक महिला की पिटाई की जा रही है. महिला को भागने के लिए कहा जा रहा है और उस पर कोड़ा बरसाया जा रहा है. 

हालांकि इस वीडियो की अब तक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन बताया जा रहा है रहा है कि कोड़े से महिला की पिटाई करने वाला युवक अभय पटेल बेलदौर थाना क्षेत्र के पनसलवा गांव का रहने वाला है. वह जेडीयू के विधायक पन्नालाल पटेल का रिश्तेदार बताया जा रहा है. 

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद खगड़िया के एसपी अमितेश कुमार ने संज्ञान लेते हुए बेलदौर थाना पुलिस को मामले में कार्रवाई करने के लिए कहा है. उन्होंने मामला दर्ज कर कार्रवाई करने को स्थानीय थाना को निर्देशित किया है. 

अमितेश कुमार ने कहा कि, व्हाट्सऐप ग्रुप और पत्रकारों के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त हुआ है. उसमें एक व्यक्ति एक महिला के साथ मारपीट करते हुए दिख रहा है. उन्होंने कहा कि, महिला का पता लगाया जा रहा है.

वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि गांव के ही एक युवक ने यूपी की एक लड़की से शादी की और उसे गांव ले आया. उसके बाद वह लड़का फिर मजदूरी करने दूसरे प्रदेश चला गया. इसी दौरान महिला गांव में रह रही थी. अब पुलिस की जांच में स्पष्ट हो पाएगा कि महिला की युवक ने पिटाई क्यों की.

Featured Video Of The Day
Delhi Election Results: आंकड़ों से समझिए Congress ने कैसे पहुंचाया AAP को घाटा
Topics mentioned in this article