बिहार में ट्रेन को नुकसाने पहुंचाने वाले 9 पत्थरबाज गिरफ्तार, 11 गाड़ियों पर हुई थी पत्थरबाजी

इस्लामपुर में भी एक व्यक्ति को रेलवे की खिड़कियां तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. बक्सर में दो लोगों को और दानापुर में दो लोगों को गाड़ियों पर पत्थरबाजी करते तथा यात्रियों को परेशान करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

बिहार में ट्रेन को नुकसाने पहुंचाने पर 9 पत्थरबाज को गिरफ्तार किया गया है. RPF ने बिहार के दानापुर मंडल और समस्तीपुर मंडल के अधीन अलग-अलग स्थान पर अलग-अलग ट्रेनों में पत्थरबाजी करने वाले 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. 14 फरवरी से 25 फरवरी के बीच 11 विभिन्न गाड़ियों में पत्थरबाजी की घटनाएं हुई थी. इस मामले में  FIR दर्ज किया गया था.

RPF ने CCTV फुटेज के आधार पर पत्थरबाजों की पहचान कर गिरफ्तारी हुईं. 10 फरवरी को मधुबनी में हुई पत्थरबाजी की घटना में एक व्यक्ति को रेलवे अधिनियम की धारा 145 बी, 146, 153 और 174ए के अधीन गिरफ्तार किया गया है. दानापुर मंडल के आरा में पत्थरबाजी की चार घटनाएं हुई, जिसमें चार अलग-अलग लोगों को रेलवे अधिनियम की धारा 153 के तहत गिरफ्तार किया गया.

इस्लामपुर में भी एक व्यक्ति को रेलवे की खिड़कियां तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. बक्सर में दो लोगों को और दानापुर में दो लोगों को गाड़ियों पर पत्थरबाजी करते तथा यात्रियों को परेशान करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया.

Featured Video Of The Day
Top Headlines March 22:राष्ट्रगान का अपमान, CM Nitish पर केस | MP में 18 महीने बाद लौटी 'मृत' महिला