बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में 1 अधिकारी सहित 4 गिरफ्तार

पुलिस ने बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
पटना:

बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र सॉल्वर गैंग के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस गैंग में एक बाल सुरक्षा अधिकारी भी शामिल था. गिरफ्तार आरोपियों के पास से आधे दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट, प्रवेश-पत्र और मोबाइल बरामद किए गए हैं. पीड़ित मनु कुमार के शिकायत पर पुलिस ने करवाई की है.

पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के अनुसार पीड़ित मनु कुमार ने गोपालगंज नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने अपने शिकायत में कहा था कि कुछ लोग सिपाही भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र को सॉल्व कर अभियार्थियो से मोटी रकम कमाने के धंधे में जुड़े है. इस शिकायत के बाद पुलिस सक्रिय हुई और प्रश्न पत्र सॉल्वर गैंग के सदस्यों की तलाश की और एक बाल संरक्षण पदाधिकारी सहित चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार प्रश्न पत्र सॉल्वर गैंग के सदस्यों से पूछताछ में पुलिस को सिवान और वैशाली सॉल्वर गैंग से जुड़े होने की बात सामने आई है. पुलिस मिले सुराग के आधार पर तलाश शुरू कर दी है. कई ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी अभी जारी है. इस गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी करने में पुलिस सक्रिय नजर आ रही है.

गिरफ्तार किए गए गैंग के सभी सदस्यों की पहचान को पुलिस ने अपने विज्ञप्ति में जारी कर दी है. इनमे एक बाल सुरक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र पासवान, बिजली कंपनी का ऑपरेटर रंजीत कुमार सिंह, एक कोचिंग सेंटर का कर्मी अभिषेक कुमार उर्फ शिवदानी सिंह और बीपीएससी का अभ्यर्थी दीपक कुमार शामिल है.

Featured Video Of The Day
BMC Election Results 2026 को Sanjay Raut ने बताया फर्जी, कही ये बात | Breaking News | Syed Suhail