बिहार : सावन के पहले सोमवार को भागलपुर में बड़ा हादसा, गंगा स्नान करने गए 4 दोस्त डूबे

सावन के पहले सोमवार के दिन चारों दोस्त एक साथ गंगा में स्नान करने के लिए पहुंचे थे, तभी गंगा घाट पर पहुंचते ही उन्होंने छलांग लगा दी. इस दौरान वो गहरे पानी में चले गए. तेज बहाव की चपेट में आने से चारों दोस्त गंगा में डूब गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भागलपुर के नवगछिया में बड़ा हादसा
पटना:

बिहार के भागलपुर के नवगछिया में बड़ा हादसा हुआ है. सावन के पहले सोमवार गंगा स्नान करने आए चार दोस्त गंगा में डूब गए. हालांकि लोगों ने गंगा में डूबता देख तीन दोस्तों को बचाने की कोशिश की. लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. तीन युवकों का शव लोगों ने गंगा से बाहर निकाल लिया है, वहीं एक अभी भी लापता है. मालूम हो कि सावन के पहले सोमवार के दिन चारों दोस्त एक साथ गंगा में स्नान करने के लिए पहुंचे थे, तभी गंगा घाट पर पहुंचते ही उन्होंने छलांग लगा दी. इस दौरान वो गहरे पानी में चले गए. तेज बहाव की चपेट में आने से चारों दोस्त गंगा में डूब गए.

लोगों ने प्रशासन पर लगाया आरोप

इसकी जानकारी मिलने के बाद सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ घटनास्थल पर पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को बुलाया है और लापता युवक की गंगा में तलाश की जा रही है. इधर सूचना के बाद अंचला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए. सोमवार की सुबह 4 दोस्त गंगा स्नान करने के लिए पहुंचे थे तभी हादसा हुआ है. इस हादसे के बाद लोगों का आरोप है कि प्रशासन ने समय रहते बैरिकेड नहीं किया, जिसके कारण ये बड़ा हादसा हो गया.

स्थानीय लोगों ने कई को डूबने से बचाया

गोताखोरों की मदद से तीन शव नदी से निकाल कर परिजनों को सौंप दिया गया है, जबकि लापता युवक की खोजबीन जारी है. मृतक नवगछिया थाना क्षेत्र के नया टोला के रहने वाले थे. मृतक के साथियों ने बताया किनवगछिया नया टोला गांव से 11 बच्चे गंगा स्नान के लिए मधुरापुर गंगा जहाज घाट आये थे. गहरे पानी में जाने की वजह से 10 बच्चे डूबने लगे. स्थानीय लोगों की मदद से 6 बच्चों को बचा लिया गया. जबकि इस हादसे में चार बच्चे की मौत हो गई. घटना स्थल पर भवानीपुर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार, अंचलाधिकारी विशाल अग्रवाल, आरओ भरत कुमार झा, सहित कई पदाधिकारी पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए हैं.

Advertisement

( एनडीटीवी के लिए आलोक वर्मा की रिपोर्ट )

Featured Video Of The Day
Chalapathi Maoist Encounter: Wife के साथ एक Selfie ने खोद दी खूंखार Naxali चलपति की कब्र
Topics mentioned in this article