बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित 11 लोगों की मौत, 4,063 नए मामले दर्ज

कोविड संक्रमण से मरने वाले लोगों में भागलपुर में तीन तथा कटिहार, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, नवादा, पटना, पूर्णिया, सारण एवं सिवान का एक-एक व्यक्ति शामिल है

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
पटना:

बिहार में बुधवार को समाप्त 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 11 और मरीजों की मौत हो गई और संक्रमण के 4,063 नए मामले सामने आए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग से बुधवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में जिन 11 और लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई है. 

कोविड संक्रमण से मरने वाले लोगों में भागलपुर में तीन तथा कटिहार, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, नवादा, पटना, पूर्णिया, सारण एवं सिवान का एक-एक व्यक्ति शामिल है.

प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 4,063 नए मामले सामने आए, जिनमें से सबसे अधिक 999 मामले पटना में सामने आए हैं. बिहार में वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 30,481 है.

Featured Video Of The Day
Gita Gopinath Exclusive: क्यों सबसे तेज रहेगी इंडिया की इकोनॉमिक ग्रोथ? | India Economy | NDTV India
Topics mentioned in this article