भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. उनके गाने आते ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं. पवन सिंह (Pawan Singh Song) का एक भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) इन दिनों यूट्यूब पर जमकर धमाल मचाए हुए है. उनके इस गाने का नाम 'राजस्थानी घाघरा' (Rajasthani Ghagra) है. इस गाने को पहले ऑडियो फार्मेट में रिलीज किया गया था. लेकिन अब इसी लोकप्रियता को देखते हुए वीडियो फॉर्मेट में भी लाया गया है.
शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने शेयर की 13 साल पुरानी Photo, तब से अब तक इतना बदल गया लुक
पवन सिंह (Pawan Singh) के भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) 'राजस्थानी घाघरा' (Rajasthani Ghagra) में उनके अलावा प्रियंका सिंह ने भी आवाज दी है. गाने को यूट्यूब पर भोजपुरी दर्शक खूब देख रहे हैं. गाने में शिशिर पांडे ने संगीत दिया है, जबकि अखिलेश कश्यप ने इसके बोल लिखे हैं. आदिशक्ति के यूट्यूब चैनल पर गाने को रिलीज किया गया है. अब तक इस वीडियो को एक करोड़ 22 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
धर्मेंद्र ने मोरनी को दाना खिलाते हुए शेयर किया Video, लिखा- मोर को भी साथ ले आई...
पवन सिंह (Pawan Singh) को भोजपुरी सिनेमा का पावरस्टार क्यों कहा जाता है उन्होंने 'राजस्थानी घाघरा' (Rajasthani Ghagra) गाने से एक बार फिर से यह साबित भी कर दिया है. पवन सिंह का हाल ही में नया सॉन्ग 'नंबर ब्लॉक चल रहा है' रिलीज हुआ था. इस गाने को भोजपुरी दर्शकों ने खूब प्यार दिया. इससे पहले उनका पहला हिंदी सॉन्ग 'कमरिया हिला रही है' रिलीज हुआ था, जिसने एक नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है. इस गाने में उनकी जोड़ी एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब के साथ खूब जमी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं