भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) का क्रेज दर्शकों पर बढ़-चढ़कर बोलता है. आए दिन कोई न कोई भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) वायरल होता रहता है. होली के मौके पर फिर से एक भोजपुरी सॉन्ग इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. सिंगर रितेश पांडे भोजपुरी सॉन्ग 'गोरी तोर चुनरी बा लाल' का यूपी-बिहार में तहलका, होली के मौके पर खूब देखा जा रहा है Video(Ritesh Pandey) द्वारा गाया गया गाना 'गोरी तोर चुनरी बा लाल' (Gori Tor Chunri Ba lal) को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने को यूट्टूब (YouTube) पर अभी तक करीब 22 लाख बार देखा जा चुका है. इस गाने का म्यूजिक इतना जोरदार है कि लोग झुमने को मजबूर हो रहे हैं. इस भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) को रितेश पांडे (Ritesh Pandey) और अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) ने मिलकर गाया है.
Bhojpuri Cinema: निरहुआ ने Pulwama Attack पर बनाया देशभक्ति भरा सॉन्ग, Video हुआ वायरल
देखें वीडियो:
भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) 'गोरी तोर चुनरी बा लाल' (Gori Tor Chunri Ba lal) को ऑडियो-वीडियो फॉर्मेट में रिलीज किया गया है. इस गाने को सुनने के बाद लोग इस पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. यह गाना जब से रिलीज किया गया है तब से ही धमाल मचा रहा है और इसे देखने का सिलसिला आगे बढ़ता ही जा रहा है. यह गाना भोजपुरी एलबम 'गोरी तोर चुनरी' का है. 'गोरी तोर चुनरी बा लाल' सॉन्ग पर डांस के साथ धमाकेदार डांस का तड़का भी डाला गया है.
Bhojpuri Cinema: खेसारी लाल यादव ने होली के इस गाने पर मचाई धूम, जमकर वायरल हो रहा Video
वैसे भी भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) को लोग खूब पसंद करते हैं. यूट्यूब पर भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल याादव (Khesari Lal Yadav) और दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) अपने गाने और डांस से खूब धमाल मचाते हैं. खेसारी लाल यादव (Khrsari Lal yadav) के साथ काजल राघवानी (Kajal Raghwani) और निरहुआ (Nirahua) के साथ आम्रपाली दुबे (Amrapali Dube) की जोड़ी को लोग खूब पसंद करते हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं