भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी के साथ विलेन की भूमिका निभाने वाले एक्टर अवधेश मिश्रा
नई दिल्ली:
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की मशहूर एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की नई जोड़ी को देखकर आप जल्द ही हैरान होने वाले हैं. जी हां, जिन्हें अक्सर भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव के साथ फिल्मों में देखा गया है, अब वह भोजपुरी में महाखलनायक नाम से मशहूर एक्टर अवधेश मिश्रा के साथ दिखाई देंगी. सुनकर हैरान रह गए ना आप. काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी मशहूर हो चुकी है. अब उनकी दिलचस्प तस्वीर सामने आयी है, जिसमें काजल राघवानी खलनायक अवधेश मिश्रा के साथ डांस करती हुईं दिखाई देंगी.
टीवी से गायब कपिल शर्मा की फिल्म का ट्रेलर आया, इस अंदाज में हो रही वापसी... देखें Video
बता दें, भोजपुरी फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभा चुके अवधेश मिश्रा और काजल रखवानी की फिल्म 'प्रतिबन्ध' की तस्वीर है.
इस फिल्म में अवधेश मिश्रा बतौर खलनायक की भूमिका निभा रहे है और साथ में काजल राघवानी फिल्म की मुख्य भूमिका में है और इस तस्वीर में जो सीन दिख रहा है वो एक गाने को शूट करते समय लिया गया है.
इस फिल्म में युवा स्टार अरविन्द अकेला (कल्लू), अवधेश मिश्रा, काजल राघवानी, अनिता रावत, देव सिंह आदि मुख्य किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म के निर्देशक अशोक अत्रि त्रिपाठी है.
मालूम हो कि काजल राघवानी की गिनती भोजपुरी के उन कलाकारों में होती है, जो लगातार अपनी भूमिका में वेरियेशन के साथ दिखती हैं. श्री रामा प्रोडक्शन हाउस प्रस्तुत फिल्म ‘बलम जी लव यू’ के जरिये भोजपुरी स्क्रीन पर भी अब दंगल देखने को मिलेगा, जब खेसारी लाल यादव, अशोक समर्थ को अखारे में धोबिया पछाड़ देते नजर आयेंगे. जो फिल्म के ट्रेलर में भी देखने को मिल रहा है.
..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
टीवी से गायब कपिल शर्मा की फिल्म का ट्रेलर आया, इस अंदाज में हो रही वापसी... देखें Video
बता दें, भोजपुरी फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभा चुके अवधेश मिश्रा और काजल रखवानी की फिल्म 'प्रतिबन्ध' की तस्वीर है.
इस फिल्म में अवधेश मिश्रा बतौर खलनायक की भूमिका निभा रहे है और साथ में काजल राघवानी फिल्म की मुख्य भूमिका में है और इस तस्वीर में जो सीन दिख रहा है वो एक गाने को शूट करते समय लिया गया है.
इस फिल्म में युवा स्टार अरविन्द अकेला (कल्लू), अवधेश मिश्रा, काजल राघवानी, अनिता रावत, देव सिंह आदि मुख्य किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म के निर्देशक अशोक अत्रि त्रिपाठी है.
मालूम हो कि काजल राघवानी की गिनती भोजपुरी के उन कलाकारों में होती है, जो लगातार अपनी भूमिका में वेरियेशन के साथ दिखती हैं. श्री रामा प्रोडक्शन हाउस प्रस्तुत फिल्म ‘बलम जी लव यू’ के जरिये भोजपुरी स्क्रीन पर भी अब दंगल देखने को मिलेगा, जब खेसारी लाल यादव, अशोक समर्थ को अखारे में धोबिया पछाड़ देते नजर आयेंगे. जो फिल्म के ट्रेलर में भी देखने को मिल रहा है.
..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं