भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के सबसे पॉपुलर एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने छठ पूजा (Chhath Puja) का नया गीत रिलीज कर दिया है. खेसारी लाल यादव के इस नए छठ गीत (Chhath Song 2019) ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. उनके इस भोजपुरी गीत (Bhojpuri) का नाम है 'बेदिया बना दा छठी घाट' (Bediya Bana da Chhathi Ghaat) खेसारी लाल यादव के इस नए छठ गीत को रिलीज हुए अभी एक दिन भी नहीं हुआ है, लेकिन इस गीत के वीडियो को 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. भोजपुरी समाज में यह नया छठ गीत (Latest Chhath Song) काफी मशहूर हो रहा है.
देखें वीडियो:
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) हर साल छठ गीत (Chhath Song) रिलीज करते हैं और उनके सॉन्ग काफी लोकप्रिय होते हैं. बता दें कि दिवाली से 6 दिन बाद आस्था का महापर्व छठ का त्योहार आता है. यह त्योहार बिहार और यूपी के कई इलाकों में काफी मशहूर है. लोग काफी श्रद्धा भाव से छठ पूजा (Chhath Puja) को मनाते हैं. खेसारी लाल यादव के इस गीत को वेभ म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. आने वाले दिनों में यह सॉन्ग काफी लोकप्रिय होगा ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है.
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) भारत के प्रसिद्ध भोजपुरी गायक और अभिनेता हैं. खेसारी को पहली सफलता अपने भोजपुरी एल्बम 'माल भेटाई मेला' से मिली थी. 2012 में आई अपनी पहली फिल्म 'साजन चले ससुराल' से वो रातो रात भोजपुरी फिल्म जगत के सितारे बन गए. अपनी गायकी में वे अपनी ठेठ देहाती भाषा का उपयोग करते हैं. शुरू से ही खेसारी लाल लोक गायक और साथ ही वो एक अच्छे नृतक भी हैं. शुरुआत ने उन्हें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा भोजपुरी गायक बनने के लिए पैसो का होना बहुत जरुरी था. पैसों को इकट्ठा करने के लिए उन्हें लिट्टी चोखा बेचना पड़ा इसके लिए उन्होंने अपनी फ़ोर्स की बड़ी नौकरी छोड़ दी. कुछ सालों बाद उन्होंने भोजपुरी एल्बम में गाना शुरू किया. जिससे उन्हें उत्तर प्रदेश, बिहार व झारखण्ड और जहां भोजपुरी बोली जाती है, वहां उनके गीतों को बेशुमार प्यार मिला.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं