आम्रपाली दुबे के प्यार में झाडू लगाने और बर्तन मांजने पर मजबूर हुए ये भोजपुरी सुपरस्टार, Video में झलका दर्द

भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Nirahua) के साथ आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का एक मजेदार वीडियो सामने आया हैं. इसमें आम्रपाली उन्हें ताने दे रही हैं, जबकि निरहुआ झाडू लगाते और बर्तन मांजते नजर आ रहे हैं.

आम्रपाली दुबे के प्यार में झाडू लगाने और बर्तन मांजने पर मजबूर हुए ये भोजपुरी सुपरस्टार, Video में झलका दर्द

Bhojpuri Cinema: निरहुआ और आम्रपाली का वीडियो वायरल

खास बातें

  • आम्रपाली दुबे-निरहुआ का वीडियो वायरल
  • आम्रपाली ने मारे निरहुआ को ताने
  • 'निरहुआ हिंदुस्तानी 3' में जमेगी जोड़ी
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की क्वीन कहे जाने वालीं एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) यूट्यूब पर सनसनी मचाती हैं. भोजपुरी फिल्मों और गानों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी उनकी पॉपुलैरिटी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. आम्रपाली दुबे अक्सर अपने मस्तीभरे वीडियो सोशल मीडिया पर जारी करती हैं, जिन्हें वायरल होने में जरा भी वक्त नहीं लगता. भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Nirahua) के साथ एक्ट्रेस का मजेदार वीडियो सामने आया हैं. इसमें आम्रपाली उन्हें ताने दे रही हैं, जबकि निरहुआ झाडू लगाते और बर्तन मांजते नजर आ रहे हैं.

सपना चौधरी से रिपोर्टर ने कह दी ऐसी बात, झट से बोलीं- मुझे लाइन मार रहे हो...

छठ के मौके पर रिलीज होने जा रही भोजपुरी फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी 3 (Nirahua Hindustani 3)' में निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी जमेगी. फिल्मों के साथ सोशल मीडिया पर भी इनकी जोड़ी हिट है. ताजा वीडियो में आम्रपाली दुबे कहती हैं कि दहेज देकर मैंने तुम्हें खरीद लिया है तो अब झाडू और बर्तन तुम्हें ही साफ करने होंगे.

Kedarnath Teaser: सारा अली खान का इश्क और 'केदारनाथ की तबाही, क्या बचा पाएंगे सुशांत सिंह राजपूत?

देखें, Video...

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aamrapali (@aamrapali1101) on

प्रियंका चोपड़ा के ब्राइडल शावर में सास ने समधन के साथ लगाए ठुमके, Video हुआ वायरल...

वैसे भी निरहुआ और आम्रपाली दुबे जब भी कुछ करते हैं तो वह जमकर वायरल होता है. निरहुआ और आम्रपाली की अगली फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी 3 (Nirahua Hindustani 3)' है, जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. फिल्म का नया सॉन्ग 'चिकन बिरयानी चंपा की जवानी' में आम्रपाली दुबे को जबरदस्त अंदाज में देखा गया.



Video: टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा का ये अंदाज देख रह जाएंगे Shocked, जीती हैं ऐसी रफ-टफ लाइफ

आपको बता दें कि 'निरहुआ हिंदुस्तानी' सीरीज की पिछली दोनों  फिल्मों की तरह इस फिल्म में भी जुबली स्टार निरहुआ (Nirahua) और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की रोमांटिक जोड़ी दिखने वाली है. इनके साथ ड्रीम गर्ल शुभी शर्मा, संजय पांडे, किरण यादव, समर्थ चतुर्वेदी, आशीष सेन्द्रे, श्वेता वर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com