बेंगलुरु में बोरे में भरकर महिला के शव को फेंका कचरे के ट्रक में, सीसीटीवी में कैद हुआ सारा वाकया 

बेंगलुरु के ज्‍वॉइन्‍ट पुलिस कमिश्‍नर सी वामसी कृष्णा ने कहा कि बोरी को रात 1 से 3 बजे के बीच कचरा ट्रक में फेंका गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बेंगलुरु में 30-35 साल की महिला का शव बोरी में बरामद हुआ है.
  • महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है लेकिन इसके हाथ-पैर बंधे हुए थे.
  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और सीसीटीवी फुटेज सामने आने की बात कही है.
  • सीसीटीवी फुटेज में आरोपी ऑटो-रिक्शा में दिखे हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

बेंगलुरु में एक महिला का शव, जिसकी उम्र 30-35 साल बताई जा रही है, को एक बोरी में भरकर कचरा ढोने वाले ट्रक में फेंक दिया गया. महिला की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है. इलाके के सीसीटीवी फुटेज में आरोपी ऑटो-रिक्शा में आते और बोरी को कचरा ढोने वाले ट्रक में फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्यारों की तलाश कर रही है. 

हाथ और गर्दन बंधे थे 

चन्नम्मानकेरे अच्चुकट्टू पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. बेंगलुरु के ज्‍वॉइन्‍ट पुलिस कमिश्‍नर सी वामसी कृष्णा ने कहा कि बोरी को रात 1 से 3 बजे के बीच कचरा ट्रक में फेंका गया था. उन्होंने कहा, 'महिला के हाथ और गर्दन बंधे हुए थे और शव एक बोरी में था. (बेंगलुरु सिविक बॉडी) बीबीएमपी स्टाफ ने हमें शव के बारे में सूचना दी. हमने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रहे हैं.' 

लगातार बढ़ते अपराध 

यह घटना बेंगलुरु में 33 वर्षीय विवाहित महिला की चौंकाने वाली हत्या के कुछ सप्ताह बाद हुई है. दो बच्चों की मां हरिनी आर की यशस (25) नामक एक तकनीकी विशेषज्ञ ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी, जिसके साथ उसका प्रेम संबंध था. पुलिस के अनुसार, हरिनी अपने परिवार को इस बारे में पता चलने के बाद संबंध खत्म करना चाहती थी. यशस ने उसे आखिरी बार मिलने के लिए कहा और एक होटल के कमरे में उसकी हत्या कर दी. 

Featured Video Of The Day
Isarel का Gaza पर ताबड़तोड़ हमला: Al Sau Tower ध्वस्त, 64,000 से ज्यादा मौतें, VIRAL VIDEO | War
Topics mentioned in this article