बेंगलुरु में महिला ने पति को खाने में खिलाई नशीली दवाई, फिर मां संग मिलकर कर दी हत्या; कैसे खुली पोल

पति और पत्नी के बीच लगातार झगड़े होने लगे और यहां तक ​​कि तलाक लेने पर भी विचार किया जाने लगा, जिससे रिश्ता खराब होने लगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बेंगलुरु:

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बेहद ही सनसीखेज हत्याकांड सामने आया है. जहां एक 37 साल के रियल एस्टेट कारोबारी लोकनाथ सिंह की उनकी पत्नी और सास ने हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, हत्या की वजह लोकनाथ के कथित कई अवैध संबंध और कारोबारी लेनदेन थे. इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

कैसे सामने आया मामला?

पुलिस के अनुसार, यह घटना शनिवार को तब सामने आई, जब चिक्कबानावारा के एक सुनसान इलाके में एक कार में कुछ लोगों ने लोकनाथ सिंह की लाश देखी. नॉर्थ बेंगलुरु के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी) सैदुल अदावथ ने बताया, "हमें शनिवार शाम 5:30 बजे 112 पर एक डिस्ट्रेस कॉल आई, जिसमें लाश मिलने की सूचना दी गई थी. हमने जांच शुरू की और लोकनाथ की पत्नी और सास को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. मामले की आगे की जांच जारी है."

हत्या की साजिश और तरीका

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपियों ने पहले लोकनाथ के खाने में नींद की गोलियां मिलाईं, ताकि वह बेहोश हो जाए. इसके बाद, उन्होंने उसे एक सुनसान जगह पर ले जाकर चाकू से उसका गला रेत दिया और फिर वहां से फरार हो गए.

हत्या की वजह

पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे लोकनाथ के कथित अवैध संबंध और कारोबारी गतिविधियां मुख्य वजह थीं. लोकनाथ की शादी पिछले साल दिसंबर में कुनीगल में हुई थी. वह अपनी पत्नी से दो साल से रिलेशनशिप में थे, लेकिन दोनों के बीच उम्र का बड़ा अंतर होने की वजह से उनके परिवार ने इस रिश्ते का विरोध किया था. हैरानी की बात यह है कि दोनों पक्षों को इस शादी की जानकारी भी नहीं थी.

शादी के बाद, लोकनाथ ने अपनी पत्नी को उसके मायके में छोड़ दिया था. करीब दो हफ्ते पहले ही महिला के परिवार को उसकी शादी के बारे में पता चला. इसी दौरान, उन्हें लोकनाथ के कथित अवैध संबंधों और गैरकानूनी कारोबार की भी जानकारी मिली.

रिश्तों में तनाव और हत्या की साजिश

लोकनाथ और उसकी पत्नी के बीच रिश्ते शादी के बाद से ही खराब चल रहे थे. दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे और तलाक तक की नौबत आ गई थी. स्थिति तब और बिगड़ गई, जब लोकनाथ ने कथित तौर पर अपनी ससुराल वालों को धमकियां देनी शुरू कर दीं और गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी. इससे गुस्साई पत्नी और उसकी मां ने मिलकर लोकनाथ की हत्या की साजिश रच डाली.

Advertisement

लोकनाथ का आपराधिक रिकॉर्ड

पुलिस ने बताया कि लोकनाथ पहले से ही बेंगलुरु सेंट्रल क्राइम ब्रांच की नजर में था. वह एक धोखाधड़ी के मामले में जांच के दायरे में था. उसके गैरकानूनी कारोबारी लेनदेन ने भी उसके परिवार और ससुराल वालों के बीच तनाव को बढ़ा दिया था.


 

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: Rahul Gandhi के स्वागत में PM Modi का अपमान क्यों? | Tejashwi Yadav | Bihar Election
Topics mentioned in this article