बेंगलुरु में निर्माणाधीन इमारत से गिरकर महिला की संदिग्ध मौत, घर से पार्टी करने के नाम पर गई थी बाहर

पुलिस इस मामले की फिलहाल जांच कर रही है. इस मामले में मृतक महिला के कुछ जानकार लोगों से भी पूछताछ की तैयारी की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

बेंगलुरु से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक निर्माणाधीन इमारत के 13वीं मंजिलसे गिरकर एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही इस मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है. इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक की जांच में जो बात पता चली है उसके मुताबिक महिला बुधवार रात को दोस्तों के एक समूह के साथ परप्पना अग्रहारा पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आने वाली इमारत में गई थी. एक अधिकारी ने बताया कि वे पार्टी कर रहे थे और महिला एक शाफ्ट में गिर गई, जहां भविष्य में एक लिफ्ट लगाई जानी थी.

जबकि कुछ रिपोर्टों ने सुझाव दिया कि वह एक रील शूट कर रही थी, अधिकारी ने कहा कि उसके फोन से ऐसी कोई रिकॉर्डिंग बरामद नहीं हुई है. सभी एंगल से जांच की जा रही है, लेकिन पुलिस का अब तक मानना ​​है कि महिला दुर्घटनावश गिरी है. यही वजह है कि एक अप्राकृतिक मौत की रिपोर्ट दर्ज की गई है.

Featured Video Of The Day
Chandan Mishra Murder Case BREAKING: Bihar में चंदन मिश्रा हत्याकांड से जुड़े आरोपियों का Encounter
Topics mentioned in this article