कर्नाटक: कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवकुमार और सिद्धरमैया गुट के बीच जुबानी जंग तेज

जब पार्टी विधायक बी जेड जमीर अहमद खान ने कहा कि राज्य के लोग अगले मुख्यमंत्री के रूप में सिद्धरमैया को देखना चाहते हैं तब केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने शनिवार को कहा कि सभी को किसी व्यक्ति की पूजा करने के बजाय पार्टी को सत्ता में लाने के लिए काम करना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान
दावणगेरे:

कर्नाटक में अगले विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के सत्ता में आने की स्थिति में ‘मुख्यमंत्री कौन होगा' को लेकर पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के खेमों के बीच खींचतान जारी है. दरअसल जब पार्टी विधायक बी जेड जमीर अहमद खान ने कहा कि राज्य के लोग अगले मुख्यमंत्री के रूप में सिद्धरमैया को देखना चाहते हैं तब केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने शनिवार को कहा कि सभी को किसी व्यक्ति की पूजा करने के बजाय पार्टी को सत्ता में लाने के लिए काम करना चाहिए.

कर्नाटक कांग्रेस विधायक और सिद्धारमैया के एक करीबी ने कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार पर पलटवार करते हुए कहा, "यह कहना मेरी राय है कि सिद्धारमैया को अगला मुख्यमंत्री होना चाहिए." विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही कर्नाटक में कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद की लड़ाई दिन-ब-दिन मजबूत होती जा रही है. जैसे-जैसे 'सिद्धारमैया-75 अमृत महोत्सव' 'सिद्धारमैया का 75वां जन्मदिन' नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे जुबानी जंग तेज होती जा रही है.

दावणगेरे में बोलते हुए उन्होंने कहा, "अगर हमारे केपीसीसी अध्यक्ष नाराज हो जाते हैं, तो मैं क्या कर सकता हूं? मैंने अपनी राय रखी. हमारी पार्टी के आलाकमान आदरणीय सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी तय करेंगे कि मुख्यमंत्री कौन होगा. मेरा निजी राय है कि सिद्धारमैया को अगला मुख्यमंत्री होना चाहिए." उन्होंने यह कहकर पलटवार किया कि उन्हें संविधान में अपनी राय व्यक्त करने की स्वतंत्रता है.

उन्होंने कहा, "अपनी राय व्यक्त करना गलत नहीं है. मैं पार्टी अध्यक्ष का भी सम्मान करता हूं." सिद्धारमैया के कांग्रेस नेता और समर्थक 3 अगस्त को दावणगेरे में सिद्धारमैया-75 अमृत महोत्सव का आयोजन करेंगे और इसकी जानकारी देने के लिए दावणगेरे में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. ज़मीर अहमद द्वारा डीके शिवकुमार के बारे में पूछे जाने पर, अहमद ने कहा, "डीके शिवकुमार ने कांग्रेस में अगले मुख्यमंत्री के बारे में सबसे पहले बयान दिया था. हर कोई मुख्यमंत्री बनना चाहता है."

उन्होंने कहा, "सिद्धारमैया एक वरिष्ठ नेता हैं, जिन्होंने राजनीति में 50 साल से अधिक समय बिताया है और कभी भी अपना जन्मदिन नहीं मनाया है. उनके अनुयायी उनसे उनका 75 वां जन्मदिन मनाने की मांग कर रहे हैं, और इसलिए हम इसे मना रहे हैं." ज़मीर ने कहा, "आप सिर्फ एक समुदाय के समर्थन से मुख्यमंत्री नहीं बन सकते." उन्होंने कहा, "मैं भी मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं और वोक्कालिगा से ज्यादा मुसलमान हैं. क्या मैं सिर्फ मुस्लिम वोटों से मुख्यमंत्री बन सकता हूं? नहीं. हमें सभी समुदायों की जरूरत है."

ये भी पढ़ें: अग्निपथ योजना के तहत भारतीय नौसेना को मिले तीन लाख से अधिक आवेदन

सिद्धारमैया के वफादार अहमद ने बाद में कहा कि राज्य के लोग चाहते थे कि सिद्धारमैया ही राज्य के अगले मुख्यमंत्री बने. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवकुमार ने कहा, 'मैं उन्हीं की बात करूंगा जो मेरे स्तर के हैं. सभी को अपना मुंह बंद रखना चाहिए और पार्टी को सत्ता में लाने के लिए काम करना चाहिए.'

Advertisement

VIDEO: CM हेमंत सोरेन ने नई पर्यटन नीति जारी की, बोले-'देश भर से लोग झारखंड आएं'

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan पर हमला करने वाले ने कबूला जुर्म | Hamas ने रिहा किए बंधक | RG Kar Rape Case Update