छिड़का पेट्रोल और लगा दी आग... 5 लाख के लोन को लेकर था विवाद, बेंगलुरु का ये मामला आपको हैरान कर देगा

पुलिस की जांच में पता चला है कि जिस घर को आग के हवाले किया गया है वह वेंकटरमणी और उनके बेटे सतीश का है. पीड़ित ने इस घटना को लेकर पुलिस को शिकायत दे दी है.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बेंगलुरु में शख्स ने पेट्रोल छिड़कर घर को किया आग के हवाले
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • एक व्यक्ति ने बेंगलुरु में पैसे के विवाद के चलते अपने रिश्तेदार के घर में पेट्रोल डालकर आग लगा दी.
  • यह घटना एक जुलाई को शाम साढ़े पांच बजे हुई, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
  • आरोपी सुब्रमणी परिवार का रिश्तेदार है और विवाद सात-आठ साल पुराना है.
  • शिकायत के अनुसार, पैसे वापस मांगने पर मौखिक बहस और धमकियां हुईं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बेंगलुरु:

बेंगलुरु में एक शख्स ने पैसे को लेकर चल रहे विवाद के बीच अपने संबंधी के घर में पेट्रोल छिड़कर उसे आग के हवाले कर दिया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इस फुटेज में दिख रहा है कि किस तरह से आरोपी शख्स हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर अपने परिजन के घर आता है और फिर घर पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी. घटना एक जुलाई शाम साढ़े पांच बजे की है. 

पुलिस की जांच में पता चला है कि जिस घर को आग के हवाले किया गया है वह वेंकटरमणी और उनके बेटे सतीश का है. पीड़ित ने इस घटना को लेकर पुलिस को शिकायत दे दी है.  दर्ज शिकायत के अनुसार, आरोपी सुब्रमणी नामक व्यक्ति है,जो परिवार का रिश्तेदार है. यह विवाद करीब 7-8 साल पुराना है, जब शिकायतकर्ता की रिश्तेदार पार्वती ने अपनी बेटी महालक्ष्मी की शादी के लिए वेंकटरमणी से 5 लाख रुपये उधार लिए थे.  बार-बार मांगने के बावजूद, लोन कभी नहीं चुकाया गया.

हाल ही में एक पारिवारिक विवाह समारोह के दौरान यह मुद्दा फिर से उठा, जहां वेंकटरमणी ने एक बार फिर पार्वती से पैसे वापस करने को कहा. कहा जाता है कि इसके कारण मौखिक बहस, अपमान और यहां तक ​​कि धमकियां भी हुईं. इसके बाद, परिवार ने इस हमले की योजना बनाई. 

जब सतीश डोम्लुर के पास काम पर था, तो उसकी मां ने उसे फोन करके बताया कि वह और मोहन दास, सतीश का भाई, घर के अंदर थे, तभी किसी ने उनके परिसर में प्रवेश किया और मुख्य द्वार, जूते के स्टैंड और बेडरूम की खिड़की पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.

पड़ोसियों ने जब आग को देखा तो वे आग बुझाने में कामयाब रहे और अंदर मौजूद लोगों को सचेत करने में मदद की. किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन घर का अगला हिस्सा और खिड़कियाँ क्षतिग्रस्त हो गई हैं.

बाद में सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि सुब्रमणि शाम करीब 5:21 बजे पेट्रोल की बोतल लेकर परिसर में दाखिल हुआ, उसने जूते की रैक और घर के अगले हिस्से पर पेट्रोल डाला और फिर माचिस की तीली से उसे जला दिया, जल्दबाजी में वह लगभग आग की लपटों में फंस गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bulandshahr News: घर में निकला भारी-भरकम अजगर, परिवार में मचा हड़कंप! | News Headquarter
Topics mentioned in this article