एक व्यक्ति ने बेंगलुरु में पैसे के विवाद के चलते अपने रिश्तेदार के घर में पेट्रोल डालकर आग लगा दी. यह घटना एक जुलाई को शाम साढ़े पांच बजे हुई, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. आरोपी सुब्रमणी परिवार का रिश्तेदार है और विवाद सात-आठ साल पुराना है. शिकायत के अनुसार, पैसे वापस मांगने पर मौखिक बहस और धमकियां हुईं.