देश भर में चोर सीसीटीवी कैमरे (CCTV cameras) से बचने के लिए जुगाड़ लगाते हैं. हालांकि बढ़ते तकनीक के कारण बहुत कम ही मामलों में वो बच निकलते हैं. कर्नाटक के बेंगलुरु में ऐसा एटीएम से चोरी का एक मामला सामने आया है. जिसमें चोरों ने एटीएम से 16 लाख 50 हजार रुपये की चोरी कर ली. हालांकि लाख प्रयास के बाद भी वो बच नहीं पाए.
चोरों की प्लानिंग को देखकर पुलिस भी हैरान
बेंगलुरु में चोरी के लिए चोरों ने गजब की प्लानिंग की थी. पहले एक चोर आया उसने अपना चेहरा कंबल से ढ़क रखा था. चोर ने आते ही एटीएम में लगे कैमरों पर काले रंग का स्प्रे कर दिया. फिर उसने बाहर लगे कैमरों पर भी स्प्रे करने की कोशिश की. लेकिन इसी समय उससे चूक हो गयी. कैमरे का लेंस पूरी तरह से स्प्रे से खराब नहीं हुआ. चोर तमाम कोशिशों की बाद भी खुद को नहीं बचा पाया. चोर की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी.
क्या नहीं बजा था एटीएम का सायरन?
इस घटना के बाद यह भी सवाल उठ रहे हैं कि जब चोर इस घटना को अंजाम दे रहे थे तो क्या एटीएम लगा सायरन बजा था. अगर यह बजता तो आसपास के लोग और पीसीआर वैन भी एक्टिव हो जाती.
ये भी पढ़ें-: