Thailand Open: प्रणीत थाईलैंड ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में, जॉर्ज और अस्मिता बाहर

Thailand Open: प्रणीत ने पुरूष एकल के दूसरे दौर के मैच में अपने कोरियाई प्रतिद्वंद्वी को 24-22 7-21 22-20 से शिकस्त दी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Thailand Open

Thailand Open Super 300: भारत के बी साई प्रणीत (B Sai Praneeth) ने गुरूवार को यहां थाईलैंड ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में कोरियाई क्वालीफायर हियोक जिन जियोन को तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. प्रणीत ने पुरूष एकल के दूसरे दौर के मैच में अपने कोरियाई प्रतिद्वंद्वी को 24-22 7-21 22-20 से शिकस्त दी. अब उनका सामना अंतिम आठ दौर में छठे वरीय चीन के लि शि फेंग से होगा.

इससे पहले किरण जॉर्ज और अस्मिता चालिहा को अपनी अपनी स्पर्धा के दूसरे दौर में तीन गेम तक चले मुकाबले में हार मिली. ओडिशा ओपन चैम्पियन जॉर्ज को पुरूष एकल में हांगकांग के तीसरे वरीय ली चेयुक यिऊ से 22-20 15-21 20-22 से पराजय का सामना करना पड़ा. अस्मिता को महिला एकल के राउंड 16 मैच में डेनमार्क की छठी वरीय डेन होजमार्क जार्सफेल्ट से 21-19 13-21 27-29 से हार मिली.

मिश्रित युगल में तनीषा क्रास्टो और ईशान भटनागर को इंडोनेशिया की अकबर बिनटांग काहयोनो और मार्शेला जिस्चा इस्लामी की जोड़ी से 19-21 16-21 हार मिली. एन सिक्की रेड्डी और रोहन कपूर भी दूसरे दौर की बाधा पार नहीं कर पाये.

ये भी पढ़ें - 

Pathan ने इस खिलाड़ी को लेकर कर दी भविष्यवाणी, ऑल-फॉर्मेट प्लेयर बन करेगा वर्ल्ड क्रिकेट पर राज

Video: तीसरे टी20 में सुपरमैन सूर्यकुमार यादव ने लपके तीन अविश्वसनीय कैच, फुर्ती देख न्यूजीलैंड का सर चकराया

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

IND Vs AUS Border-Gavaskar Trophy: Dinesh Karthik Test Debut के लिए तैयार, Tweet कर दी जानकारी

Featured Video Of The Day
CM Yogi Ganga Snan : महाकुंभ में योगी के इस फैसले का बड़ा असर | Paryagraj | Mahakumbh 2025
Topics mentioned in this article