• होम
  • ज्योतिष
  • सावन के पवित्र महीने में राशि के अनुसार करें भोलेनाथ की पूजा, शुभ फल की होगी प्राप्ति

सावन के पवित्र महीने में राशि के अनुसार करें भोलेनाथ की पूजा, शुभ फल की होगी प्राप्ति

सावन के सोमवार को भोलेनाथ की पूजा वैसे ही शुभ फलदायी होती है, लेकिन अगर आप अपनी राशि के अनुसार भगवान शिव की पूजा करते हैं, तो आपको काफी लाभ होगा.

Edited by Updated : July 16, 2025 4:45 PM IST
सावन के पवित्र महीने में राशि के अनुसार करें भोलेनाथ की पूजा, शुभ फल की होगी प्राप्ति
जातकों को दही के साथ शिवलिंग पर जल अर्पित करना चाहिए.
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Sawan 2025 : सावन या यूं कहें श्रावण का महीना काफी पवित्र और सात्विक माना जाता है. वैसे तो इस महीने के हर एक दिन का काफी महत्व है, लेकिन सावन का सोमवार भोलेनाथ को अत्यंत प्रिय है. सावन माह की शुरुआत 11 जुलाई से हो चुकी है, जो 9 अगस्त को समाप्त होगा. इस महीने भगवान शिव की पूजा, जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक, रुद्राभिषेक किया जाता है. इस दौरान देवघर के वैद्यनाथ धाम में देश के साथ ही विदेश से भी लोग जलार्पण के लिए आते हैं. शिवालयों में भी लोग जलार्पण के लिए जाते हैं. ऐसे में इस महीने का काफी महत्व है. इस माह कई शुभ योग भी बन रहे हैं, जिसमें पूजा करने से जातक को शुभ फल की प्राप्ति होती है.

राशि के अनुसार करें भोलेनाथ की पूजा, होगा लाभ

सावन के सोमवार को श्रद्धालु उपवास और पूजा पाठ करते हैं. सोमवार को भगवान शिव की पूजा करना काफी शुभ फलदायी होता है. इस दिन पूजा करने से भगवान शिव के साथ ही चंद्र देव की भी कृपा मिलती है. सोमवार को भगवान भोलेनाथ की पूजा से जल्द विवाह होता है. सावन के सोमवार को भोलेनाथ की पूजा वैसे ही शुभ फलदायी होती है, लेकिन अगर आप अपनी राशि के अनुसार भगवान शिव की पूजा करते हैं, तो आपको काफी लाभ होगा. अपको अपनी राशि के मुताबिक भोलेनाथ की पूजा कैसे करनी चाहिए, आइए जानते हैं.

मेष राशि

मेष राशि वाले लोगों के लिए शिवलिंग पर सफेद फूल अर्पित करना शुभ होता है. इससे नौकरी में आने वाली बाधाएं दूर होंगी. आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी.

वृषभ राशि

जातकों को दही के साथ शिवलिंग पर जल अर्पित करना चाहिए. इससे वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा. आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी.

मिथुन राशि

मिथुन राशि वाले लोगों के लिए बेलपत्र अर्पित करना शुभ होता है. ऐसे करने से आपके जीवन में खुशियां आएंगी. करियर की बाधाएं दूर होती हैं.

कर्क राशि

कर्क राशि वाले लोगों के लिए शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित करना शुभ होगा. ऐसा करने से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां दूर होंगी.

सिंह राशि

शिवलिंग पर गन्ने के रस से अभिषेक करना चाहिए. इससे संतान प्राप्ति में आ रही बाधा दूर होगी. अन्य शुभ फल की भी प्राप्ति होती है.

कन्या राशि

कन्या राशि वाले लोगों को सावन में भांग और धतूरे से भोलेनाथ की पूजा करना शुभ फलदायी होता है. इससे शिवजी प्रसन्न होते हैं.

तुला राशि

तुला राशि वाले लोगों के लिए शिवलिंग पर इत्र अर्पित करना लाभकारी होता है. ऐसे करने से रोजगार और विवाह में आने वाली बाधाओं से निजात मिलती है.

वृश्चिक राशि

सावन के महीने में शिवलिंग पर गुलाल अर्पित करना चाहिए. इससे कामकाज में आने वाली बाधाओं सो निजात मिलेगी.

धनु राशि

धनु राशि वाले जातक को भोलेनाथ और माता पार्वती के समक्ष घी का दीपक जलाना चाहिए. इससे शुभ फल की प्राप्ति होती है.

मकर राशि

मकर राशि वाले लोगों के लिए शिवलिंग पर गंगाजल से अभिषेक करना शुभ फलदायी है. ऐसे करने से ग्रह दोष से भी मुक्ति मिल सकती है.

कुंभ राशि

भोलेनाथ को बेलपत्र के साथ जलार्पण करना अच्छा होता है. इस तरह पूजा करने से आपके जीवन में सुख-शांति आएगी.

मीन राशि

मीन राशि वाले लोगों को शिवलिंग पर जलार्पण करना चाहिए. शिवलिंग पर चंदन अर्पित करना भी अत्यंत शुभ फलदायी होगा.