• होम
  • ज्योतिष
  • अक्षय तृतीया पर आपके लिए क्या खरीदना होगा शुभ, जानिए क्या कहती है आपकी राशि

अक्षय तृतीया पर आपके लिए क्या खरीदना होगा शुभ, जानिए क्या कहती है आपकी राशि

आइए जानते हैं अक्षय तृतीया 2025 के दिन आपको अपनी राशि के मुताबिक कौन सी वस्तु खरीदनी चाहिए और क्या दान करना चाहिए....

Edited by Updated : April 28, 2025 3:21 PM IST
अक्षय तृतीया पर आपके लिए क्या खरीदना होगा शुभ, जानिए क्या कहती है आपकी राशि
मकर राशि वालों को सोने या चांदी की बजाय फर्नीचर की खरीदारी करनी चाहिए.
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Akshya tritiya 2025 : वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को दिन अक्षय तृतीया मनाई जाती है. इस साल 30 अप्रैल 2025 को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी. धन और संपत्ति खासकर सोने और चांदी की खरीदारी के लिए अक्षय तृतीया की तिथि काफी शुभ और महत्वपूर्ण मानी जाती है. वैसे इस दिन सोना या सोने की बनी चीजों की खरीदारी शुभ मानी जाती है, लेकिन क्या सभी के लिए इस दिन सोने की खरीदारी शुभ होती है? अगर आपको भी ऐसा लगता है, तो जान लें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. अक्षय तृतीया के दिन सोने की खरीदारी शुभ होती है, लेकिन अगर आप अपनी राशि के मुताबिक वस्तुओं की खरीदारी करते हैं, तो यह आपके लिए काफी शुभ फलदायी होगा.

साल 2025 में अक्षय तृतीया 30 अप्रैल यानी बुधवार को पड़ रही है. इस दिन रोहिणी नक्षत्र का संयोग बन रहा है, जिसे काफी शुभ माना जाता है. अक्षय तृतीया के दिन सोने की खरीदारी शुभ मानी जाती है, लेकिन क्या आपको पता है कि इस दिन दान करना भी शुभ फलदायी होता है.

आइए जानते हैं अक्षय तृतीया 2025 के दिन आपको अपनी राशि के मुताबिक कौन सी वस्तु खरीदनी चाहिए और क्या दान करना चाहिए....


अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त 2025

अक्षय तृतीया के दिन पूजा का मुहूर्त सुबह 5.41 बजे से दोपहर 12.18 बजे तक यानी करीब 6 घंटे 37 मिनट तक है. तृतीया तिथि 29 अप्रैल की शाम 5.31 बजे से शुरू हो रही है, जबकि तृतीया तिथि 30 अप्रैल की दोपहर 2.12 बजे समाप्त होगी.

मेष राशि

मेष राशि वाले लोगों के लिए अक्षय तृतीय के दिन सोने की खरीदारी शुभ मानी जाती है. तांबे की खरीदारी भी अच्छी मानी जाती है. इस दिन अनाज का दान करना आपके लिए शुभ फलदायी होगा.

वृषभ राशि

वृषभ राशि वाले लोगों के लिए चांदी या सोने के सिक्कों की खरीदारी करनी चाहिए. फल का दान करना आपके लिए शुभ होगा.

मिथुन राशि

आपके लिए चांदी की खरीदारी शुभ होगी. कांसे का सामान खरीदना भी अच्छा रहेगा. आपके लिए ब्राह्मणों को खीरा या ककड़ी का दान करना अच्छा रहेगा.

कर्क राशि

कर्क राशि वाले लोगों के लिए सोना या चांदी की खरीदारी शुभ फलदायी होगी. आपके लिए नए वस्त्र या फल का दान करना शुभ होगा.

सिंह राशि

सिंह राशि वाले लोगों को सोने की खरिदारी करनी चाहिए. तांबे के वस्तु की खरीदारी भी आपके लिए शुभ होगी. जरुरतमंदों को भोजन कराना फलदायी होगा.

कन्या राशि

कन्या राशि वाले लोगों को सोने या कांसे से बनी वस्तुओं की खरीदारी करनी चाहिए. मौसमी फल या पानी का मंदिर में दान करना अच्छा होगा.

तुला राशि

तुला राशि वाले लोगों के लिए चांदी की खरीदारी शुभ होगी. आपके लिए सफेद वस्तुओं का दान करना शुभ होगा.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए तांबे की किसी वस्तु की खरीदारी शुभ होगी. ब्राह्मण को मिठाई या पानी से भरा कलश दान करें, शुभ होगा.

धनु राशि

आपके लिए सोना या चांदी के अभूषणों की खरीदारी शुभ फलदायी होगी. पीतल के सामानों की खरीदारी भी आपके लिए अच्छी होगी. गरीबों को फल का दान करें.

मकर राशि

मकर राशि वालों को सोने या चांदी की बजाय फर्नीचर की खरीदारी करनी चाहिए. आपके लिए स्टील या लोहे की खरीदारी भी अच्छी रहेगी. ब्राह्मण को मिठाई का दान करना चाहिए.

कुंभ राशि

आपके लिए सोने की खरीदारी शुभ रहेगी. आप चांदी या लोहे की वस्तु भी खरीद सकते हैं. चना या सत्तू का दान करना आपके लिए अच्छा होगा.

मीन राशि

मीन राशि वाले लोगों के लिए वाहन और सोना खरीदारी शुभ रहेगा. पीतल के सामान भी खरीद सकते हैं. पीले रंग की मिठाई का दान करना आपके लिए अच्छा रहेगा.