• होम
  • ज्योतिष
  • शुक्र का मंगल के नक्षत्र में हो रहा गोचर, जानिए आपकी राशि पर क्या होगा इस गोचर का प्रभाव

शुक्र का मंगल के नक्षत्र में हो रहा गोचर, जानिए आपकी राशि पर क्या होगा इस गोचर का प्रभाव

Transit Venus 2025 : कुछ राशियों के लिए शुक्र का यह गोचर काफी बेहतर परिणाम देगा, लेकिन कुछ राशियों को सावधानी बरतनी होगी. आइए जानते हैं, आपकी राशि के लिए शुक्र का यह गोचर कैसा रहेगा. 

Edited by Updated : July 22, 2025 4:18 PM IST
शुक्र का मंगल के नक्षत्र में हो रहा गोचर, जानिए आपकी राशि पर क्या होगा इस गोचर का प्रभाव
आइए जानते हैं, आपकी राशि के लिए शुक्र का यह गोचर कैसा रहेगा. 
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

 Venus Transi : हर ग्रह की तरह शुक्र भी अपनी चाल बदलते रहते हैं. शुक्र का कभी राशि परिवर्तन होता है, तो कभी वे नक्षत्र परिवर्तन करते हैं. 20 जुलाई 2025 से शुक्र अपना नक्षत्र परिवर्तन कर मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश कर चुके हैं. मृगशिरा को मंगल का नक्षत्र माना जाता है और शुक्र इस नक्षत्र में 31 जुलाई तक रहने वाले हैं. शुक्र को प्रेम और सौंदर्य का प्रतीक माना जाता है वहीं मंगल को उग्र और आक्रामक की श्रेणी में रखा जाता है. ऐसे में मंगल के नक्षत्र में शुक्र का यह गोचर कई मायनों में सकारात्मक और नकारात्मक परिणाम देने वाला होगा. शुक्र के इस नक्षत्र परिवर्तन के प्रभाव से जातक का वैवाहिक जीवन बेहतर होता है. उसे मौतिक सुख की भी प्राप्ति होती है. हालांकि, कुछ राशियों के लिए शुक्र का यह गोचर काफी बेहतर परिणाम देगा, लेकिन कुछ राशियों को सावधानी बरतनी होगी. आइए जानते हैं, आपकी राशि के लिए शुक्र का यह गोचर कैसा रहेगा. 

मेष राशि
मेष राशि वाले जातकों के लिए शुक्र का यह नक्षत्र परिवर्तन अच्छा साबित हो सकता है. इस दौरान जातकों के उत्साह में वृद्धि होगी. आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहेगी. करियर में भी उछाल देखने को मिल सकता है. प्रेम संबंध भी बेहतर रहेंगे. 

वृषभ राशि
वृषभ राशि वाले लोगों के लिए यह समय सुखद और खुशहाल रहेगा. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. आपके रुके हुए काम भी पूरे होंगे. रिश्ते बेहतर बनेंगे. जीवनसाथी के साथ भी रिश्तों में मधुरता आएगी. 

मिथुन राशि
शुक्र का यह नक्षत्र परिवर्तन मिथुन राशि वाले जातकों के लिए मिलाजुला साबित होने जा रहा है. गोचर के प्रभाव से मिथुन राशि वाले लोगों को आर्थिक लाभ होगा. आपके अटके कार्य भी पूरे होंगे. नौकरी में सतर्क रहें, अन्यथा परेशानी हो सकती है.  व्यापार में नुकसान हो सकता है. हालांकि, रिश्ते बेहतर होंगे. परिजनों के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा. 

कर्क राशि
कर्क राशि वाले लोगों के लिए शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन अच्छा रहेगा. जातकों को सुख और समृद्धि की प्राप्ति होगी. आय के नए स्रोत भी बनेंगे. व्यापार भी अच्छा चलेगा. संबंधों की बात करें, तो अभी समय अच्छा रहेगा. पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा. 

सिंह राशि
शुक्र का मृगशिरा नक्षत्र में गोचर सिंह राशि में गोचर अच्छा रहेगा. गोचर के प्रभाव से आपको हर क्षेत्र में लाब होगा. रिश्तों के लिए भी समय अच्छा है. प्रेम संबंध अनुकूल रहेंगे. जीवनसाथी के साथ भी तालमेल अच्छा रहेगा. विद्यार्थियों के लिए भी समय अच्छा है. 

कन्या राशि
कन्या राशि वाले जातकों की बात करें, तो उनके लिए यह समय थोड़ी चुनौतिपूर्ण हो सकता है. हालांकि अभी आपके रिश्ते में सुधार होगा. अन्य मामलों में भी आपको सावधानी बरतने की जरूरत होगी. वैसे इस अवधि में आपको कुछ बेहतर अवसर मिल सकते हैं. 

तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए समय थोड़ा विपरीत हो सकता है. वाणी पर संयम रखें. शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन के प्रभाव से सुख-संपत्ति में वृद्धि होगी. भाग्य का साथ मिलेगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. आपको परिजनों का भी साथ मिलेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. 

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन शुभ फलदायी रहेगा. जीवन में सुख और समृद्धि आएगी. रिश्तों के लिहाज से भी समय अच्छा रहेगा. पारिवारिक विवाद का समाधान होगा. धार्मिक यात्रा के भी योग हैं. घर में कोई मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. 

धनु राशि
धनु राशि वाले जातकों के लिए शुक्र का यह नक्षत्र परिवर्तन थोड़ा परेशानी भरा हो सकता है. कार्यक्षेत्र में परेशानी हो सकती है. आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखने की जरूरत है. किसी गलतफहमी के कारण पारिवारिक जीवन में तनाव हो सकता है. 

मकर राशि
मकर राशि वाले लोगों की बात करें, तो शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन आपके लिए कुछ बेहतर हो सकता है. इस दौरान जातकों को आर्थिक लाभ होगा. आपको धन संचय में भी सफलता मिलेगी. अभी खर्च भी होंगे. इस अवधि में आपके रिश्ते में सुधार होगा. प्रेम संबंध भी अच्छे रहेंगे. हालांकि सेहत को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. 

कुंभ राशि
कुंभ राशि वाले लोगों के लिए यह समय अच्छा रहेगा. समाज में आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. रिश्ते भी बेहतर रहेंगे. प्रेम जीवन अच्छा चलेगा. अगर आप अविवाहित हैं, तो विवाह के योग भी बन सकते हैं. परिवार के साथ भी रिश्ता अच्छा रहेगा. सेहत का ध्यान रखें. 

मीन राशि
मीन राशि वाले लोगों के लिए यह समय लाभकारी रहेगा. कार्यक्षेत्र में प्रगति होगी. व्यापार में लाभ होगा. शेयर मार्केट से भी लाभ होगा. रिश्तों के लिहाज से देखें, तो अभी समय अच्छा रहेगा. पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा. प्रेम संबंध भी बेहतर रहेंगे. वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा.