Surya Shani Yog 2023: नए साल में ग्रह-नक्षत्रों की चाल बेहद खास रहने वाली है. ज्योतिष शास्त्र के जानकार बता रहे हैं कि नए साल के पहले 3 महीने में कुछ राशियों को शुभ फल की प्राप्ति होगी. ज्योतिष शास्त्र की गणना के मुताबिक नए साल में 17 जनवरी को न्याय के देवता कहे जाने वाले शनि देव मकर राशि से निकलकर कुंभ में प्रवेश करेंगे. वहीं 13 फरवरी को ग्रहों के राजा सूर्य देव भी कुंभ राशि में गोचर करेंगे. ऐसे में यहां सूर्य-शनि का युति योग कुछ राशियों के लिए भाग्यवर्धक साबित होगा. आइए जानते हैं कि सूर्य-शनि मिलकर किन राशियों की किस्मत चमकाने वाले हैं.
सूर्य-शनि का युति योग इन राशियों के लिए है शुभ
मेष राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मेष राशि के जातकों के लिए सूर्य पंचम और शनि दशम भाव के स्वामी होते हैं. इन दोनों ही राशियों के लिए सूर्य-शनि की युति शुभ रहने वाली है. इन जातकों की आय में वृद्धि होगी. आय के स्रोत भी बढ़ सकते हैं. मान-सम्मान बढ़ेगा. दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ संबंधों में सुधार आएगा. इस दौरान शुरू किए गए कार्य लंबे समय तक आपको लाभ देंगे.
धनु राशि- धनु राशि में सूर्य नौवें और शनि दूसरे व तीसरे भाव के स्वामी होते हैं. सूर्य और शनि की युति आपके तीसरे भाव में बनने जा रही है. दोनों ग्रहों के मिलन से आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. यात्राओं में लाभ के अवसर बनेंगे. अपनी प्रभावशाली वाणी से इस राशि के जातक लोगों को आसानी से इम्प्रेस कर पाएंगे. आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और परिवार के साथ समय व्यतीत करने का अवसर भी प्राप्त होगा.
कन्या राशि- कन्या राशि की बात करें तो सूर्य इसके 12वें और शनि पांचवें व छठे भाव के स्वामी होते हैं. इन दोनों ग्रहों की युति आपके छठे भाव में होगी. सूर्य और शनि की यह युति कन्या राशि के विदेश में कार्यरत जातकों के लिए शुभ मानी जा रही है. इसके अलावा, नौकरीपेशा जातकों को जॉब के नए ऑफर मिल सकते हैं. कॉम्पीटिशिन की तैयारी करने वाले छात्रों को भी लाभ मिल सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Surya Shani Yog 2023: दो शत्रु ग्रह सूर्य-शनि आ रहे हैं कुंभ राशि में, जानें ये योग किन राशियों की चमकाएगा किस्मत
Written by दीपेश कुमार ठाकुर, Edited by दीपेश कुमार ठाकुरUpdated : January 04, 2023 2:56 PM IST