• होम
  • ज्योतिष
  • सूर्य का भरणी नक्षत्र में गोचर : शुक्र के नक्षत्र में सूर्य के गोचर का आपकी राशि पर क्या होगा प्रभाव, जानें

सूर्य का भरणी नक्षत्र में गोचर : शुक्र के नक्षत्र में सूर्य के गोचर का आपकी राशि पर क्या होगा प्रभाव, जानें

सूर्य 11 मई 2025 तक भरणी नक्षण में रहेंगे और इसके बाद वे अपने नक्षत्र कृत्तिका नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. सूर्य के इस नक्षत्र परिवर्तन का आपकी राशि पर क्या प्रभाव होगा, आइए जानते हैं.

Edited by Updated : April 29, 2025 6:47 AM IST
सूर्य का भरणी नक्षत्र में गोचर : शुक्र के नक्षत्र में सूर्य के गोचर का आपकी राशि पर क्या होगा प्रभाव, जानें
सूर्य के भरणी नक्षत्र में प्रवेश का वृषभ राशि वाले जातकों पर सकारात्मक प्रभाव दिखाई देगा.
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Planet Transit : ग्रह राशि परिवर्तन के साथ ही एक निश्चित अंतराल में नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं. ग्रहों के इस नक्षत्र परिवर्तन का सभी राशियों वाले लोगों पर प्रभाव देखने को मिलता है. कुछ राशियों पर इसके सकारात्मक तो कुछ पर नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकते हैं. हालांकि सूर्य का यह नक्षत्र परिवर्तन आम तौर पर शुभ ही होता है. सूर्यदेव 27 अप्रैल रविवार की शाम 7.19 बजे भरणी नक्षत्र में प्रवेश कर रहे हैं. सूर्य 11 मई 2025 तक भरणी नक्षण में रहेंगे और इसके बाद वे अपने नक्षत्र कृत्तिका नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. सूर्य के इस नक्षत्र परिवर्तन का आपकी राशि पर क्या प्रभाव होगा, आइए जानते हैं.

29 April Rashifal 2025 : 29 अप्रैल का दिन कैसा रहेगा 12 राशियों के लिए, किसको मिलेगा भाग्य का साथ और किसका लेना होगा धैर्य से काम, जानिए यहां

मेष राशि

सूर्य के भरणी नक्षत्र में गोचर का मेष राशि वाले जातकों पर सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है. ग्रह के प्रभाव से व्यक्ति में आत्मविश्वास देखने को मिलेगा. करियर और रिश्तों के लिहाज से भी समय अच्छा रहेगा. आपकी निर्णय क्षमता बेहतर होगी. निवेश से भी लाभ होगा.

वृषभ राशि

सूर्य के भरणी नक्षत्र में प्रवेश का वृषभ राशि वाले जातकों पर सकारात्मक प्रभाव दिखाई देगा. आय के नए स्रोत बनेंगे. आर्थिक लाभ भी होगा. पारिवारिक रिश्ता सौहार्द्रपूर्ण रहेगा. नौकरी में प्रमोशन के साथ ही वेतनवृद्धि भी मिलेगी.

मिथुन राशि

सूर्य का भरणी नक्षत्र में गोचर विवाहितों के लिए अच्छा रहेगा. रिश्ते में प्रेम दिखाई देगा. व्यापार में साझेदारी लाभकारी साबित होगी. नौकरी में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी. आपकी बातचीत की शैली भी बेहतर रहेगी.

कर्क राशि

सूर्य का भरणी नक्ष में गोचर कर्क राशि वाले लोगों के लिए सकारात्मक रहेगा. आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. आय में भी वृद्धि होगी. सूर्य के इस नक्षत्र परिवर्तन से आपका पारिवारिक जीवन भी खुशहाल रहेगा.

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए सूर्य के भरणी नक्षत्र में गोचर का अच्छा प्रभाव देखने को मिल सकता है. करियर के नए रास्ते खुलेंगे. वेतन वृद्धि भी होगी. नौकरी में प्रमोशन भी मिलेगा. आपने कोई निवेश किया है, तो उससे लाभ होगा. इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. अभी आपको भाग्य का भी साथ मिलेगा.

कन्या राशि

सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन आपके लिए अच्छा रहेगा. परिवार के साथ रिश्ते मजबूत होंगे. व्यापार में लाभ होगा. सेहत अच्छी रहेगी. कार्यस्थल पर सहकर्मियों का साथ मिलेगा.

तुला राशि

सूर्य के इस नक्षत्र परिवर्तन से आपके रिश्ते मधुर और सामंजस्यपूर्ण होंगे. प्रेम संबंधों में भी सुधार होगा. आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. व्यापारियों को नए अवसर मिलेंगे. नौकरी में प्रमोशन हो सकता है. आपकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए भी सूर्य का भरणी नक्षत्र में जाना बेहतर परिणामदायक रहेगा. नौकरी में प्रमोशन के साथ ही वेतन वृद्धि भी मिल सकती है. आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी.

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए भी सूर्य का भरणी राशि में गोचर शुभ फलदायी रहेगा. विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन लगेगा और सफलता हासिल होगी. प्रेम संबंध भी अच्छे रहेंगे. इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहेगी.

मकर राशि

मकर राशि वाले लोगों के लिए सूर्य का भरणी नक्षत्र में गोचर आपके लिए अच्छा रहेगा. अभी आपकी सेंविग्स बेहतर होगी. खर्चों में भी कमी आएगी. पुराने निवेश से लाभ होगा. आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी.

कुंभ राशि

सूर्य का यह नक्षत्र परिवर्तन कुंभ राशि वाले जातकों के लिए अच्छा रहेगा. जीवनसाथी के साथ आपका समय अच्छा व्यतीत होगा. सेहत भी अच्छी रहेगी. लंबे समय से अटके कार्य पूरे होंगे. इससे आर्थिक लाभ भी होगा.

मीन राशि

सूर्य का यह नक्षत्र परिवर्तन मीन राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा. इस अवधि में सूर्य पारिवारिक जीवन के लिए शुभ साबित होंगे. जीवन में सुख-शांति रहेगी. हालांकि इस दौरान आपको कुछ चुनौतियों का भी सामना करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.