• होम
  • ज्योतिष
  • शुक्र के नक्षत्र में सूर्य के जाने से किसकी बदलेगी किस्मत, जानें 12 राशियों का पूरा भाग्यफल

शुक्र के नक्षत्र में सूर्य के जाने से किसकी बदलेगी किस्मत, जानें 12 राशियों का पूरा भाग्यफल

Sun Transit 2025: नवग्रहों का राजा कहे जाने वाले सूर्य देवता 30 अगस्त 2025 को नक्षत्र परिवर्तन ​करेंगे. ज्योतिष के अनुसार शुक्र के नक्षत्र में सूर्य के प्रवेश करते ही मेष से लेकर मीन तक 12 राशियों पर आखिर कैसा पड़ेगा असर? विस्तार से जानने के लिए जरूर पढ़ें ये लेख. 

Posted by Updated : August 25, 2025 11:07 AM IST
शुक्र के नक्षत्र में सूर्य के जाने से किसकी बदलेगी किस्मत, जानें 12 राशियों का पूरा भाग्यफल
शुक्र के नक्षत्र में सूर्य के प्रवेश करने पर 12 राशियों पर कैसा पड़ेगा असर?
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Sun Transit 2025: ग्रहों चक्कर भी अजीबोगरीब होता है. ग्रह हर वक्त गतिमान रहते हैं और एक राशि से दूसरी राशि और एक नक्षत्र से दूसरे नक्षत्र में गोचर करते हैं. ग्रहों के इस गोचर का सभी जातकों पर प्रभाव देखने को मिलता है. ऐसे में ग्रहों के राजा सूर्य भी 30 अगस्त को नक्षत्र परिवर्तन कर रहे हैं. सूर्यदेव अभी सिंह राशि में गोचर रहे हैं और इस राशि में रहते हुए ही वे नक्षत्र परिवर्तन कर पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश कर रहे हैं. सूर्य के इस नक्षत्र परिवर्तन का सभी राशि वाले जातकों पर प्रभाव देखने को मिलता है. पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र सुख और समृद्धि के साथ ही प्रेम और रचनात्मकता का कारक माना जाता है. ऐसे में सूर्य के इस नक्षत्र परिवर्तक का कुछ राशियों पर सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं आपकी राशि पर इसका क्या होगा प्रभाव.

मेष राशि

सूर्य का यह नक्षत्र परिवर्तन मेष राशि वाले जातकों के लिए कई मायनों में लाभकारी साबित होगा. इस दौरान आपके रुके हुए कार्य पूरे होंगे. पढ़ाई के लिए लिहाज से भी यह समय अच्छा है. आपके रिश्ते बेहतर होंगे और प्रेम संबंधों में भी सकारात्मकता देखने को मिलेगी. इस दौरान आपका करियर भी अच्छा चलेगा.

वृषभ राशि

वृषभ राशि वाले जातकों के लिए भी समय अच्छा रहेगा. इस अवधि में आपको धन लाभ होगा. आर्थिक स्थिति भी बेहतर रहेगी. अभी आप कोई नया काम शुरू कर सकते हैं. इस अवधि में आपके कारोबार में भी वृद्धि होगी.

मिथुन राशि

मिथुन राशि वाले लोगों के लिए सूर्य का यह नक्षत्र परिवर्तन अच्छा रहेगा. भाई-बहनों के साथ भी आपके संबंधों में सुधार होगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय अच्छा रहेगा. आपको कम्यूनिकेशन और लेखन के क्षेत्र में सफलता मिलेगी.

कर्क राशि

कर्क राशि वाले लोगों के लिए भी यह समय अच्छा रहेगा. इस अवधि में आपकी स्थिति बेहतर रहेगा. समाज में भी मान-सम्मान में वृद्धि होगी. आपकी सेहत भी अच्छी रहेगा. नासिक शांति भी रहेगी.

सिंह राशि

सूर्यदेव का नक्षत्र परिवर्तन सिंह राशि वालों के लिए फायदेमंद साबित होगा. रिश्तों के लिए भी समय अच्छा रहेगा. वैवाहिक जीवन सुखमय और खुशहाल रहेगा. इस समय आपको कला और लेखन जैसे रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी. समाज में भी मान-सम्मान की प्राप्ति होगी.

कन्या राशि

कन्या राशि वाले लोगों के लिए यह समय अच्छा रहेगा. कार्यस्थल पर भी समय अच्छा रहेगा. आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. जीवन में आने वाली बाधाएं भी दूर होंगी.

तुला राशि

तुला राशि वाले लोगों के लिए सूर्य का पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में गोचर अच्छा साबित होगा. इस अवधि में आपको आर्थिक रूप से लाभ होगा. अभी निवेश करना भी आपके लिए फायदेमंद रहेगा. व्यापारियों के लिए भी यह समय अच्छा रहेगा. कोई बड़ी डील भी हो सकती है. नौकरीपेशा लोगों का प्रमोशन भी हो सकता है.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन की यह अवधि अच्छी रहेगी. कई क्षेत्रों में आपको लाभ होगा. इस अवधि में आपको नौकरी और व्यापार में लाभ होगा. करियर में भी सफलता मिलेगी.

Shardiya Navratri 2025: नवरात्रि कब है? जानें कलश स्थापना से लेकर पूजा और पारण की तारीख

धनु राशि

धनु राशि वाले जातकों के लिए सूर्य का यह नक्षत्र परिवर्तन सकारात्मक साबित हो सकता है. रिश्तों के लिए भी यह समय अच्छा रहेगा. इस अवधि में आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. आय के भी नए स्रोत बनेंगे. आपको भाग्य का भी साथ मिलेगा. आपको हर क्षेत्र में सफलता हासिल होगी.

मकर राशि

मकर राशि वाले लोगों के लिए यह समय अच्छा रहेगा. इस आपकी पुरानी अधूरी योजनाएं भी पूरी हो सकती हैं. नौकरीपेशा लोगों के आय में वृद्धि होगी. नौकरी में भी प्रमोशन हो सकता है.

कुंभ राशि

कुंभ राशि वाले लोगों के लिए यह नक्षत्र परविर्तन अच्छा रहेगा. आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. अस अवधि में आपका मानसिक तनाव भी कम होगा. समाज में आपकी मान-प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी.

मीन राशि

मीन राशि वाले लोगों के लिए भी यह समय अच्छा रहेगा. प्रेम संबंध बेहतर होंगे. इस अवधि में आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगा. आय के नए भी अवसर मिलेंगे. व्यापार करने वाले लोगों की बात करें, तो उनके लिए समय अच्छा रहेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)