• होम
  • ज्योतिष
  • जल्द ही शनिदेव करने वाले हैं राशि परिवर्तन, जानिए किन राशियों पर पड़ सकता है इस Rashi Parivartan का प्रभाव 

जल्द ही शनिदेव करने वाले हैं राशि परिवर्तन, जानिए किन राशियों पर पड़ सकता है इस Rashi Parivartan का प्रभाव 

Shani Rashi Parivartan: शनि देव को न्याय का देवता कहते हैं. जल्द ही वे कुंभ राशि में प्रवेश कर लेंगे जिसका असर अन्य कुछ राशियों पर भी पड़ेगा. 

Written by Updated : January 11, 2023 9:12 AM IST
जल्द ही शनिदेव करने वाले हैं राशि परिवर्तन, जानिए किन राशियों पर पड़ सकता है इस Rashi Parivartan का प्रभाव 
Rashi Parivartan: जल्द ही शनि देव राशि परिवर्तन कर लेंगे. 
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Shani Dev: मान्यतानुसार शनि देव न्याय के देवता कहे जाते हैं. आने वाली 17 जनवरी के दिन वे मकर राशि से गोचर करके कुंभ राशि में परिवर्तन कर लेंगे. इस राशि परिवर्तन (Rashi Parivartan) को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है जिसका कारण अनेक राशियों पर इसका पड़ने वाला प्रभाव है. शनि देव की बात आती है तो शनि ढैय्या का जिक्र भी उठता है. ऐसे में कुछ राशियों के जातकों को शनि देव की कृपा पाने की विशेष सलाह अक्सर ही दी जाती है. 17 जनवरी के दिन होने वाले इस राशि परिवर्तन के पश्चात शनि देव 140 दिनों तक वक्री रहेंगे और माना जा रहा है कि 33 दिनों बाद अस्त हो जाएंगे. शनि देव के इस राशि परिवर्तन से कई राशियों (Zodiac Signs) पर से शनि ढैय्या हट भी जाएगी. 

शनि राशि परिवर्तन का राशियों पर प्रभाव | Effects Of Shani Rashi Parivartan On Zodiac Signs 


तुला राशि 


ज्योतिषनुसार शनि राशि परिवर्तन से तुला राशि के जातकों के लिए अच्छे अवसर आ सकते हैं और नौकरी के लिए विदेश जाने की संभावनाएं बन सकती हैं. हालांकि, आय कम और खर्चे ज्यादा हो सकते हैं जिस चलते अतिउत्साही होने से बचने की कोशिश करनी होगी. 


कन्या राशि 

कन्या राशि (Virgo) के जातकों का संगीत और कला में मन रम सकता है. इन लोगों का चित प्रसन्न रहेगा. अच्छे अवसर मिलेंगे और पारिवरारिक सुख-शांति बनी रह सकेगी. 

मकर राशि 

इस राशि के जातकों का धैर्य डगमगा सकता है. ज्योतिषनुसार मकर राशि के जातकों के परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं, भवन सुख में वृद्धि होगी और दोस्तों का सहयोग मिलने के आसार हैं. 

मीन राशि 

आत्मविश्वास, शैक्षिक कार्य और मान सम्मान से जुड़े कामों में सफलता हाथ लगने के आसार हैं. कारोबार में वृद्धि हो सकती है और अच्छे अवसर मिल सकते हैं. शनि राशि परिवर्तन इस राशि के जातकों के लिए लगभग अच्छा साबित होगा. 

सिंह राशि 

शनि राशि परिवर्तन का सिंह राशि (Leo) के जातकों पर भी अच्छा प्रभाव देखा जा सकता है. नौकरी और तरक्की होने के आसार हैं लेकिन कार्यभार में वृद्धि हो सकती है. आय के नए साधन बन सकते हैं और शैक्षिक कार्यों में रुचि बढ़ सकती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)